बिजली चोरी-लाइन लॉस को ना

बिजली चोरी-लाइन लॉस को ना
Share

बिजली चोरी-लाइन लॉस को ना,

मेरठ / नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव ऊर्जा उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को विकास भवन मेरठ सभागार में विकास कार्यो एवं बिजली से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विद्युत चोरी तथा विद्युत लाइन हानियों को न्यूनतम करने पर बल दिया। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा श्रोतों का उपयोग करने पर बल दिया। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्रथमिकता हर घर को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना है। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, किसान मुफ्त बिजली योजना, आरडीएसएस योजना, झटपट योजना, निवेश मित्र योजना सहित अनेकों महत्वकांशी आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा सेक्टर को स्काडा आदि आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर और सुदृढ़ किया जाएगा। स्काडा सिस्टम से लाइन में खराबी का आॅनलाइन पता लगाया जा सकेगा जिससे कि फॉल्ट को तत्काल अटेंड कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। एन के मिश्र निदेशक तकनीकी ने बताया कि सौर ऊर्जा को बढावा देने के लिए स्थानीय उपभोक्ताओं को सोलर पेनल लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद की बात कही। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा ने अधिकारियों को स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पहले चरण में सभी सरकारी कार्यालयों एवं आवासों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए लाभप्रद है स्मार्ट मीटर लगाने से प्रतिदिन की बिजली खर्च का लेखा-जोखा उपभोक्ता के मोबाइल पर दिखेगा. बिल संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी, उपभोक्ता को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।  बैठक में दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी, एन के मिश्र निदेशक तकनीकी, धीरज सिन्हा मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र मेरठ, यदुनाथ राम मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र मेरठ – द्वितीय, प्रशांत कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल मेरठ, धर्म विजय अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल मेरठ, एवं समस्त अधिशासी अभियंता वितरण मेरठ एवं उपखण्ड अधिकारी स्तर के अधिकारियों ने बैठक मे उपस्थित रहे।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *