जैन समाज की सौ साल पुरानी धर्मशाला बचानी है,
मेरठ। यह नारा जैन समाज की ओर से जैन समाज की अक्सर लड़ाई लड़ने वाले सुरेश जैन रितुराज महानगर भाजपाध्यक्ष ने दिया है। उन्होंने कहा कि पुरखों की इस मिलकियत को वहां के किराएदार अपनी बपौती समझने लगे हैं। पुराखों की इस बपौती को बचाने के लिए जैन समाज आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि
100 साल पुरानी जैन धर्मशाला को लेकर पूरे जैन समाज में बड़ा आक्रोश और पीडा है। सभी इस बात को लेकर व्यथित हैं कि 100 साल पुरानी पुरखों की इस धर्मशाला को किराएदार अपनी मिल्कियत मानते हैं।
इसको लेकर गुरूवार को रेलवे रोड स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित श्री प्रबंध कारिणी कमेटी की मीटिंग में एक फ्लेक्स जारी किया गया जो सब मंदिरों में लगाया जाएगा। सभी सदस्यों ने एक सुर से कहा कि जैन समाज इस 100 साल पुरानी पुरखों की धर्मशाला का पूरी तरह संरक्षण करेगी।
मीटिंग में यह भी तय किया गया कि सभी मंदिरों के अध्यक्ष/ मंत्रियों की एक बैठक आहुत की जाएगी जिसमें जैन समाज की एक बड़े आंदोलन की रूप देखा तैयार की जाएगी। अगर आवश्यक हुआ तो एक बड़ी पंचायत भी होगी। जिसमें इस आंदोलन की बड़ी संरचना की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, प्रधानमंत्री सुरेंद्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष अनिल जैन कक्कू, उप मंत्री प्रेमचंद जैन, कोषाध्यक्ष हंस कुमार जैन ,धर्मशाला मंत्री प्रमोद कुमार जैन, प्रवीण कुमार जैन आदि उपस्थित रहे।