महिला वकील के सुपारी किलर से पूछताछ

महिला वकील के सुपारी किलर से पूछताछ
Share

महिला वकील के सुपारी किलर से  पूछताछ,

मेरठ / सुपारी किलर के खुलासे का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डा. विपिन ताडा ने एएसपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीओ ब्रह्मपुरी एएसपी अंतरिक्ष जैन ने जेल से बाहर आए सुपारी किलर नीरज शर्मा को पूछताछ के लिए तलब कर लिया है।
महिला वकील की हत्य्या की पति व सास-ससुर ने दी थी बीस लाख की सुपारी

जेल से छूटकर आए हत्यारोपी नीरज का का पुलिस कार्यालय पर सनसनीखेज खुलासा
मेरठ
बीते साल 7 जून को टीपीनगर के उमेश विहार निवासी महिला अधिवक्ता अंजली की हत्या की बीस लाख की सुपारी मृतका के पति व सास और ससुर ने दी। महिला अधिवक्ता अंजली गुप्ता की हत्या करने वाले सुपारी किलर नीरज ने हत्या पति, ससुर व सास ने कराई है का खुलासा कर सनसनी फैला। खुलासा करने वाले सुपारी किलर ने यह भी खुलासा किया कि उससे महिला वकील की हत्या भी करा ली और सुपारी की रकम भी नहीं दी गयी। महिला वकील के हत्यारे के इस खुलासे पर हर कोई हैरान है। हालांकि पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसा शख्स जो हत्या के केस में जेल गया हो और जमानत पर बाहर आया है, उसकी बात पर आसानी से भरोसा नहीं किया जा सकता। कानून की नजर में वह अपराधी है। मामले की जांच कर रहे एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि नीरज शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया गया है कि गुरूवार को वह बुलंदशहर गया था। वहां से देर शाम को लौटेगा। उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। जिन साक्ष्यों की वह बात कह रहा है, उनकी जांच करायी जाएगी। उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।
यह है पूरा मामला
टीपीनगर थाना के उमेश विहार में साल 2023 की 7 जून की सुबह करीब छह बजे दूध लेने को निकली एडवोकेट अंजली गुप्ता की उनके मकान की दरवाज पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। शुरूआती जांच में शक की सुई पति नितिन गुप्ता, ससुर पवन गुप्ता व सास सरला गुप्ता की ओर घूम रही थी। पुलिस ने तीनों हिरासत में ले लिया। बाद में बताया गया कि हत्या की वारदात में पति व सास ससुर का कोई हाथ नहीं है।
कुछ समय बाद यशपाल, सुरेश भाटी व नीरज शर्मा की गिरफ्तारी कर पुलिस ने एडवोकेट अंजली हत्या कांड का खुलासा करते हुए हत्याभियुक्तों को जेल भेज दिया। गोली मारने वाला भाडेÞ का शूटर अनुज बताया गया था। बकौल नीरज महिला वकील के पति नितिन गुप्ता से उसकी मुलाकात व सौदा दुष्यंत शर्मा ने कराया था। 28 मई 2023 को दुष्यंत शर्मा दुकान पहुंचे वहां महिला एडवोकेट की हत्या कराने को कहा था। उसने यह भी कहा था कि अंजली गर्ग ने उनका जीना मुहाल किया हुआ है। सारी संपत्ति कब्जा ली है। मुकदमें करा दिए हैं। इसका काम तमाम करना है। सौदा बीस लाख में तय हुआ।
नीरज शर्मा ने खुलासा किया कि अंजली की हत्या भी की। जेल भी गए, लेकिन इस काम के लिए बीस लाख की सुपारी की रकम आज तक उन्हें नहीं मिली।
वर्जन
महिला अधिवक्ता के हत्याभियुक्त ने जो कुछ कहा है उस संबंध में पूछताछ के लिए उसको बुलाया गया है। जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। अंतरिक्ष जैन एएसपी

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *