निंबस में हिंदूत्व की हैडट्रिक का विमोचन,
मेरठ। निंबस बुक्स रिटेल आउटलेट आरजी इंटर कॉलेज रोड पर वरिष्ठ पत्रकार हर्ष कुमार की किताब हिंदुत्व के हैट्रिक का विमोचन मेरठ-हापुड़ से भाजपा के सांसद श्री अरुण गोविल के द्वारा किया गया। विमोचन से पूर्व निंबस की संचालिका आनंदनी गोलोकवासिनी देवी दासी ने मुख्य अथिति सांसद अरुण गोविल , लेखक पत्रकार हर्ष कुमार वरिष्ठ पत्रकार संपादक श्री पुष्पेंद्र शर्मा ,डॉ संजय गुप्ता , डॉ तनुराज सिरोही अश्वनी कोशिक , प्रदीप वत्स ,निर्मल सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करा उसके पश्चात वैदिक मंत्रों और शंख के ध्वनि के मध्य विधि विधान से पुस्तक का विमोचन किया गया , डॉ संजय गुप्ता और डॉ तनुराज सिरोही पुष्पेंद्र शर्मा ने दोनों अथितियों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की पुस्तकें भेट कीं।
अधिवक्ता राम कुमार शर्मा एव आनंदनी गोलोकवासिनी ने सांसद श्री अरुण गोविल को चाँदी का स्मृति चिन्ह श्री राम दरबार भेट किया
सांसद अरुण गोविल ने कहा कि पुस्तकें समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। जीवन की राह दिखाती है पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त भी छात्रों को अन्य विषयों पर पुस्तकें पड़ना जरूरी है। पुस्तक के लेखक हर्ष कुमार ने कहा कि हिंदुत्व की हैट्रिक में इस पुस्तक में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों को एक अलग दृष्टिकोण से देखने का प्रयास किया है । जहां पूरे देश में नैरेटिव बनाने की कोशिश की गई कि बीजेपी का हिंदुत्ववादी एजेंडा फेल हो गया है। और इसलिए बीजेपी की लोकसभा सीटों की संख्या कम हो गईं। इस धारणा को मिथ्या बताते हुए लेखक ने यह बताने का प्रयास किया है कि आज भी हिंदुत्ववादी सोच वाले वोटर ने तमाम परेशानियों के बावजूद बीजेपी को उसके हिंदुत्व के एजेंडे में भरोसा दिखाते हुए वोट किया और अपना भरोसा नरेंद्र मोदी में जताया। यही वजह है कि विपक्षी एकता व झूठे प्रचार के बावजूद बीजेपी ने लगातार तीसरी बार बढ़िया प्रदर्शन किया और मोदी ने हैट्रिक पूरी की।