बाल दिवस पर मासूमों ने की कैट वॉक,
अमेरिकन किड्स साकेत में नन्हे मुन्नों ने की कैट वॉक। कवि सौरभ सुमन ने बल दिवस का महत्व समझाया।
EERUT-साकेत स्थित अमेरिकन किड्स में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मॉडलिंग रैंप पर कैट वॉक की।
रंगबिरंगी पोशाकों में बच्चों ने अपने छटा बिखेरी। स्कूल निदेशक क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने बच्चों को बल दिवस का महत्व समझाया।
सौरभ जैन सुमन ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन पर बल दिवस की स्थापना हुई। नेहरू जी बच्चों को बहुत स्नेह देते थे। उन्होंने कहा कि बल दिवस पर समाज को बच्चों के हितों के विषय में सोचने का अवसर मिलता है। उनके भविष्य को कैसे उन्नत और संस्कारी बनाएं ये आज के दिन हमें विशेष रूप से चिंतन करना चाहिए।स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी एवं स्कूल प्रिंसिपल निरुपमा लाल ने अपने निर्देशन में बच्चों के लिए फैशन शो ऑर्गेनाइज किया। जहां एक ओर बच्चों ने पश्चिमी संस्कृति के वसन पहन कर उन्नति की ओर अग्रसित होने का संकेत दिया वहीं भारतीय परिधानों में सुसज्जित बच्चों ने उन्नति एवं संस्कृति दोनों का पक्ष रखा।