भाजपा नेताओं ने देखी दॉ सावरमती,
मेरठ। शहर विधानसभा के 180 कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा के सौजन्य से शॉप्रिक्स मॉल में दॉ साबरमती मूवी देखी। मूवी देखने के बाद भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने कहा कि पुरानी सरकारों ने सच्चाई को छुपाने का काम किया है।
द साबरमती रिपोर्ट मूवी के माध्यम से ये सच दुनिया के सामने लाने का प्रयास किया है कि किस प्रकार देश की पुरानी सरकारों ने रेलवे की रिपोर्ट और प्लानिंग अटैक को हादसे में बदल दिया गया था। 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस की दो बोगिओ में कार सेवक अयोध्या से आ रहे थे। ट्रेन के दो डिब्बे के दरवाजे बाहर से लॉक कर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी सभी लोग जिंदा जल गए। यह सच देश के सामने द साबरमती रिपोर्ट मूवी ने पहुंचाने का काम किया है। इस मौके पर मेयर हरिकांत अहलूवालिया, अध्यक्ष भाजपा सुरेश जैन ऋतुराज, एम एल सी धर्मेन्द्र भारद्धाज, सांसद प्रतिनिधि सनी गुप्ता, विक्रम शर्मा, नोनू पंडित, पूनम गुप्ता, राकेश गोयल, अरुण मचल, राकेश गॉड, मनोज कश्यप, अरविंद अरोड़ा, मोनिका जैन ब्रह्मपुरी मंडल अध्यक्ष, प्रिया आशा सिंह, पूनम पार्षद मंजू उषा सिंह, प्रभा गुप्ता, शारदा, प्रीति जैन, डोली आदि भी मौजूद रहे।