शिकायतों का अंबार-फिर भी कार्रवाई नहीं,
जेएमटी गोविंद से पूरे मवाना की जनता परेशान कई शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
मेरठ। विद्युत वितरण खंड मवाना के जेएमटी गोविन्द के उत्पीड़न और हफ्ता वसूली से पूरे मवाना की जनता परेशान है। आरोप है कि गोविंद ने पूरे क्षेत्र में अवैध वसूली का धंधा चला रखा है यह जेएमटी किसी भी घर का मीटर उस समय उतार के ले जाता है जब घर पर कोई पुरुष ना हो और महिलाएं इसका विरोध नहीं कर पाती हैं और बाद में मीटर में छेड़छाड़ करके जुर्माना बनाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग शुरू करता है। कई उपभोक्ताओं को तो मीटर लेब बुलाकर वीडियोग्राफी भी नहीं कराई जाती, बल्कि रिश्वत ना देने पर सीधा जुर्माना ठोक दिया जाता है। आरोप है कि इसका कहना है कि मैं अकेला पैसे नहीं खाता हूं ऊपर JE और AE को भी देता हूं इसलिए लाख शिकायतों के बाद भी मेरा कुछ नहीं हुआ इसके अलावा पूरे क्षेत्र में ठेकेदारी भी करता है और लोगों को कनेक्शन दिलाने के नाम पर ठगता फिरता है एमडी से पूरे प्रकरण की शिकायत की गई है।