ज्ञानभारती में बांटे मोबाइल-टेबलेट, ज्ञानभारती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेरठ में मंगलवार को संस्थान के मेधावी छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मोबाइल व टेबलेट वितरण योजना के तहत मोबाइल व टेबलेट बांटे गए। इस मौके महानगर भाजपा के अध्यक्ष मुकेश सिंहल, भाजपा नेता अरविंद मारवाड़ी महानगर भाजपा के मंत्री विभाेर चौधरी तथा संस्थान के संयोजक व ग्रुप के चेयरमैन अजीत अग्रवाल समेत नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। चेयरमैन अजीत अग्रवाल ने महानगर भाजपा के अध्यक्ष समेत सभी अतिथियो को गरमजोशी से स्वागत किया। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भी तमाम अतिथियों का स्वागत किया। महानगर भाजपाध्यक्ष ने मोबाइल व टेबलेट वितरण का कार्यक्रम शुरू किया। इसमें अरविंद गुप्ता मारवाडी ने मुकेश सिंहल का सहयोग किया। तमाम मेधावी बच्चों को मोबाइल व टेबलेट दिए गए। इस मौके पर मुकेश सिंहल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा विशेषकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो वादे किए थे वो सभी पूरे किए हैं। उन्होंने युवाओं से मोबाइल व टेबलेट देने का वादा किया था। प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए भाजपा प्रदेश की जनता का आभार व्यकत करती है। मुकेश सिंहल ने कहा कि वह वादा करते हैं कि चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता खासतौर से युवाओं से जो वादे भाजपा ने किए थे वो सभी पूरे हो रहे हैं। उनमें एक वादा मोबाइल व टेबलेट देने का भी था, वह वादा भी पूरा किया गया है। आज प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं को मोबाइल व टेबलेट बांटे जा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर सिद्धांतहीन राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने विपक्ष को नकार दिया है। विपक्ष के पास कोई मुददा नहीं है। प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर लेकर जा रही है। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे के बाद अब बहुत जल्द ही रैपिड रेल का तोहफा मिलने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं ने मोबाइल व टेबलेट के लिए सीएम योगी का आभार जताया।