नो एंट्री जोन में बैक गेयर में दौड़ रहे ई-रिक्शा,
मेरठ/यातायात माह चल रहा है और बेगमपुल चौराहा व आसपास का पांच सौ मीटर का इलाका नो एंट्री जोन घोषित किया गया है, इसका कितना पालन किया जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेगमपुल सोतीगंज चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का भारी अमला होते हुए भी ई रिक्शा चालक बैक गेयर डालकर ई रिक्शा दौड़ा रहे हैं। इनकी चपेट में आकर अब तक करीब दर्जन भर राहगीर घायल हो चुके हैं। बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि इनको अनेक बार रोकने का प्रयास किया गया, मना भी किया गया कि नो एंट्री जोन है यहां इस प्रकार से अंधाधुंध ई-रिक्शा ना दौड़ाई जाए, लेकिन इसके बावजूद कुछ सुनने या समझने को तैयार नहीं है। नो एंट्री जोन में ई रिक्शाओं की भरमान और उल्टी सीधी ड्राइवविंग की शिकायत एसएसपी व एसपी टैÑफिक से भी किए जाने की जानकारी अमित शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि नो एंट्री होते हुए भी अवैध ई रिक्शाओं का इस इलाके में राज है। यहां तक कि बेगमपुल चौराहे पर भी इनको देखा जा सकता है। इनको टैÑफिक पुलिस की कार्रवाई का भी कोई खौफ नहीं रह गया लगता है। इनकी वजह से पीएल शर्मा रोड, बेगमबाग, सोतीगंज, सदर बाजार, आबूलेन इलाके में रहने वाले पहले से ही परेशान हैं।