कैसीनों कांड-अभी स्थायी जमानत नहीं

कैसीनों कांड-अभी स्थायी जमानत नहीं
Share

कैसीनों कांड-अभी स्थायी जमानत नहीं,

मेरठ/गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी के कैसीनो कांड के कसूरवारों को एक बार फिर निराशन होना पड़ा है। ये तमाम कसूरवार स्थायी राहत यानि जमानत के लिए एडियां रगड़ रहे हैं, लेकिन एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इन्हें मंगलवार भी स्थायी जमानत नहीं मिली है। पुलिस इन सभी की जमानत कैंसिल कराकर इन्हें जेल भेजेगी। इनका काफी गंभीर अपराध है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में अभी तक फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। याद रहे कि नौचंदी थाने के गढ़ रोड स्थित हारमनी इन होटल में 21 अक्तूबर को पुलिस ने छापा मारकर कैसीनो पकड़ा था। मुकदमे में शास्त्रीनगर निवासी होटल स्वामी भाजपा नेता नवीन अरोड़ा, राकेश सहगल निवासी वेस्टर्न कचहरी रोड (धागा कारोबारी), मोहित टंडन निवासी जागृति विहार (हैंडलूम व्यापारी), गौरव कंसल निवासी वेस्टर्न कचहरी रोड (स्पेयर पार्ट्स कारोबारी), राजकुमार निवासी बेगमबाग (हैंडलूम कारोबारी), राजीव गुलाटी निवासी बेगम बाग (कपड़ा कारोबारी), संजय अरोड़ा निवासी शास्त्री नगर (अधिवक्ता इनकम टैक्स विभाग), देवेंद्र पाल सेठी निवासी सिविल लाइन (फल आढ़ती), होटल के पार्टनर राजेश मिगलानी, राजेश जुनेजा, अशोक तनेजा, अमित चांदना के साथ मैनेजर आदिल खान व रजत सिंह और हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *