युवती से 14 करोड़ का फ्रॉड

युवती से 14 करोड़ का फ्रॉड
Share

युवती से 14 करोड़ का फ्रॉड,

मेरठ/छोटी सी स्पोटर्स कंपनी चलाने वाली युवती के साथ 14 करोड़ के फ्रॉड किया गया है। यह सब एक साइबर कैफे से आईडी के मिसयूज किए जाने के चलते किए जाने की आशंका जतायी है। गुरूवार के पीड़िता एसएसपी से गुहार लगाने पुलिस कार्यालय पहुंची। उसने आरोप लगाया थाना साइबर क्राइम व जीएसटी आॅफिस के दर्जनों चक्कर काट चुकी है, लेकिन मदद के लिए हाथ खोलने के बजाए अफसरों ने हाथ बांध लिए हैं। उसको समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करे।
पुलिस आफिस पहुंची पीड़िता ने बताय कि कुछ समय पहले ही उन्होंने स्पोर्टस गुड्स का छोटा सा कारोबार शुरू किया है। फर्म जिम का सामान बनाकर सप्लाई करती है। लगभग तीन माह पहले उनके चार्टेड एकाउंटेंट ने जीएसटी आॅफिस से आई एक मेल भेजकर टैक्स चोरी की के आरोप की जानकारी दी। जो नोटिस भेजा गया था उसमें जीएसटी चोरी का आरोप लगाया गया था। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। युवती ने यह भी बताया कि उनके चार्टेड एकाउंटेंट ने दो माह बाद इस मेल की जानकारी उन्हें दी थी। युवती ने बताया कि जब उन्होंने इस मेल को देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। मेल में 14.5 करोड़ के दो बिलों का उल्लेख किया गया था। युवती ने बताया कि उन्होंने अभी कुछ समय पूर्व ही बिजनेस स्टार्ट किया है। अभी उनकी इतनी कमाई भी नहीं हुई है कि साढेÞ चौदह करोड़ के ईवे बिल निकाल सकें।
साइबर कैफे पर शक की सुई
इस पूरे मामले में एक साइबर कैफे पर शक जाहिर किया जा रहा है। वहीं से आईडी का पासवर्ड लीक होने की आशंका जतायी जा रही है। युवती ने जानकरी दी कि एक ािबल पांच करोड़ और दूसरे ईवे बिल साढेÞ नौ करोड़ का था जो उसे भेजा गय ाथा। दोनों बिल उसकी फर्म के नाम से जनरेट थे। उन्होंने बताया कि इन फर्म के साथ तो आज तक कोई बिजनेस ही नहीं किया गया है। ना ही कोई आॅर्डर सप्लाई किया गया है। उन्होंने बताय कि कुछ दिन पूर्व एक ईवे बिल शहर के एक साइबर कैफे से जनरेट कराया था। आशंका जतायी जा रही है कि हो सकता है कि वहां से आईडी पासवर्ड लीक कर दिया गया हो, जिसके चलते आशंका जतायी जा रही है कि फर्जी ईवे बिल तैयार कर उसको जीएसटी में फंसाने की साजिश की गयी है।
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
युवती का आरोप है कि इस मामले की वह थाना साइबर क्राइम व जीएसटी अफसरों से भी शिकायत कर चुकी है, लेकिन अभी तक उसकी मदद नहीं की गई है। थक-हारकर एसएसपी से गुहार लगाने को पहुंची है। मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *