ताकि मिल सके साफ सुथरी प्राण वायु,
मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय,मेरठ के फार्मेसी , कृषि , विज्ञान व वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और पीपीटी के माध्यम से बताया की मिट्टी, पानी और हवा के प्रदूषण को नियंत्रित करने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। छात्रों ने 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पौधे और पेड़ लगाने के महत्व के बारे में समझाया गया। स्टाफ सदस्यों और छात्रों दोनों ने मिट्टी, पानी और हवा में किसी भी तरह के प्रदूषण को नियंत्रित करने की शपथ भी ली। फार्मेसी विभाग की डीन डॉ श्वेता गोयल ने प्रदूषण और उसके प्रकार के बारे में बताया व प्रदूषण पैदा करने के लिए विभिन्न कारक जिम्मेदार हैं जैसे पटाखे फोड़ना, कार्बन उत्सर्जन, बम विस्फोट, उद्योगों के माध्यम से गैसों का रिसाव आदि। आजकल प्रदूषण की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और प्रदूषण के स्तर को कम करना संबंधित सरकार और लोगों का कर्तव्य है। हमें प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विचार और योजनाएं बनानी चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभागों के शिक्षकगण व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।
महावीर विवि में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय,मेरठ के शिक्षा विभाग द्वारा यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्रार्यक्रम का शुभारंभ महावीर विश्वविद्यालय की वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक, मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक यातायात, मेरठ श्री विनय कुमार शाही, प्रशिक्षक मिशिका सोसाइटी मेरठ श्री सुनील शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य वक्ता श्री विनय कुमार साही ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, प्रतिज्ञाओ, प्रबंध तथा समाधान के बारे में उदाहरण देते हुए समझाया और इसका उद्देश्य सम्पूर्ण ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता फैलाना एवं दुर्घटनाओं पर रोकथाम करना है। दूसरे वक्ता श्री सुनील शर्मा द्वारा गुणवत्तापरक हेलमेट तथा सीटबेल्ट के प्रयोग कोने पर जोर दिया व ट्रैफिक लाइट व ट्रैफिक संकेतो के बारे में विस्तार से जानकारी दी और साथ ही छात्र-छात्राओं को मंच पर शपथ दिलाकर यातायात नियम ना तोड़ने की हिदायत दी।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षा- विभाग के डीन प्रो॰( डॉ) शिवपाल सिंह ने कहा कि प्रयास यही होने चाहिए कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पुलिस एवं परिवहन विभाग लोगों को जागरूक करता है परंतु हमें खुद सजग रहना चाहिए। तभी हादसों में होने वाली मौतों को हम घटा सकते हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष विनोद कोठारी, डॉ ज्योति सिंह, दिनेश कुमार, रोहित मलिक, दानिस्ता , संजय कुमार, अभिषेक शर्मा, डॉ० गीता चौधरी , अनुश्री वर्मा , आरती का विशेष योगदान रहा।