STF- मिली बड़ी कामयाबी

STF- मिली बड़ी कामयाबी
Share

STF- मिली बड़ी कामयाबी,

हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका के साथी बदमाश अरुण लुहारी को मेरठ एसटीएफ व चांदीनगर पलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार कर तमंचा व तीन कारतूस बरामद किए। ज्ञानेंद्र समेत दो आरोपित पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं।  ग्राम ढिकौली निवासी 52 वर्षीय प्रवीण ढाका उर्फ बब्बू चांदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर व शराब माफिया था। गत 29 अक्टूबर की रात पूर्व प्रधान जयकुमार के घर पर शराब पार्टी में बुलाकर प्रवीण ढाका की गोलियां मारकर व बलकटी से प्रहार कर हत्या की गई थी।  बचाव में आए पूर्व प्रधान जयकुमार, किसान धर्मपाल, धनपाल उर्फ टीटी और राजकुमार बलकटी के वार से घायल हुए थे। प्रवीण के छोटे भाई नवीन ढाका ने हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका व उसके अज्ञात साथी के विरुद्ध चांदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। ज्ञानेंद्र पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था तथा मेरठ स्थित दो मकानों पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया था।एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि विवेचना में हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका समेत सात बदमाशों के नाम प्रकाश में आ चुके हैं। आरोपित अरुण निवासी ग्राम लुहारी को मंगलवार सुबह मेरठ एसटीएफ व चांदीनगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से ग्राम सांकलपुट्ठी के पास से गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक तमंचा, तीन कारतूस बरामद हुए।आरोपित ने हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका के साथ मिलकर प्रवीण की हत्या करना स्वीकार किया। 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका को गत 24 नवंबर को दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले घटना की साजिश में शामिल आरोपित नितिन उर्फ सोनू छिल्लर पकड़ा जा चुका है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जिनको शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

अरुण पर दर्ज हैं नौ मुकदमे

चांदीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार के मुताबिक आरोपित अरुण के विरुद्ध नौ मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के तीन, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे शामिल हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *