प्रत्येक बने जागरूक-डा. आरके घई
मेरठ/परतापुर बाईपास स्थित दीवान वीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में गुरूवार को औद्योगिक सहयोग ई सेल के द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम संस्थान की मुख्य सलाहकार डॉ श्रुति अरोड़ा के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. आर के घई, संस्थान कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉ. नरेश गोयल, पीजीडीएम विभाग की निदेशक डॉ शुचि शर्मा और प्रोफेसर डॉ.राघवेंद्र द्विवेदी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से किया गया।
मुख्य अतिथि एवं वक्ता सुभारती विवि के प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ आरके घई ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए समय प्रबंधन, टीम वर्क, सकारात्मक द्राष्टिकोंण और अपनी समस्त क्षमताओं का उपयोग करना आवश्यक है। प्रत्येक छात्र भारत का एक जागरूक नागरिक होना चाहिए और देश, देश वासियों के लिए सदैव समर्पित रहना चाहिये। तभी हमारा देश एक विकसित राष्ट्र बन पायेगा। डॉ घई ने मैडम सबा हाशमी के सहयोग से छात्रों को इससे सम्बंधित कुछ रोल प्ले करवाये। संस्थान के मुख्य कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉ. नरेश गोयल ने डॉ. घई को धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की उपस्थित सभी छात्र बताई गई बातों पर अमल करते हुए अपनी और देश की प्रगति सुनिश्चित करेंगे। डॉ शुचि शर्मा ने डॉ घई को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. राघवेंद्र द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय राणा, शिवानी सक्सेना और यालिश हाशमी का विशेष सहयोग रहा।