हाई अलर्ट पर रहे फोर्स व अफसर

हाई अलर्ट पर रहे फोर्स व अफसर
Share

हाई अलर्ट पर रहे फोर्स व अफसर,

-थैक्स गॉड दिन कायम रहा अमन-

मेरठ/संभल हिंसा, बाबरी मस्जिद कांड की बरसी और जुम्मा यानि ट्रिपल फैक्टर के चलते पुलिस फोर्स  टॉप अफसर हाईअलर्ट पर रहे। कई इलाकों में ड्रोन से चौकसी की गयी। आशंकाओं के चलते एडीजी, डीआईजी व एसएसपी ने मोर्चा संभाला हुआ था। एसएसपी डा. विपिन ताडा शहर के अति संवेदनशील इलाकों में पहुंचे। साथ ही ट्रिपल फैक्टर के चलते तमाम सीओ व एसओ को फिल्ड में लगातार मूवमेंट बनाए रखने की हिदायत दी गयी थी। पूरे जनपद में कहीं भी मस्जिद के बाहर तक रोड पर कोई नमाज ना अदा करें तथा नमाज के दौरान कोई विध्न सरीखे हालात ना बनें। छह दिसंबर के मद्देनजर शौर्य दिवस या काला दिवस की सख्ती से मनाही थी। नतीजा यह हुआ कि छह दिसंबर बाबरी कांड की बरसी समेत शुक्रवार को जिस ट्रिपल फैक्टर की बात कही जा रही थी वो शांति से गुजर गया और अलर्ट पर रहे अफसरों ने भी राहत की सांस ली। डीएम व एसएसपी ने शहर का राउंड लिया। शहर के तमाम वर्ग व संप्रदाय के लोगों स्वयं भी कनेक्ट रहे।   एडीजी और डीआईजी सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी बेगमपुल पर बैठे रहे। अधिकारियों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जुमे की नमाज के बाद एक वर्ग के लोग इकट्ठा होकर उन्माद न हो, इसको लेकर निगरानी के साथ साथ कड़ी चौकसी बरती गई । थाना क्षेत्रों के स्तर पर पुलिस भी अपने-अपने क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर निगरानी कर रही है।
संवेदनशील शील इलाकों में कड़ी चौकसी
महानगर के तमाम संवेदनशील इलाकों में शुक्रवार को कड़ी चौकसी बरती गई। जुम्मे की मुख्य नमाज शुक्रवार को कोतवाली की शाही जामा मस्जिद पर अता की गयी। इसके अलावा तमाम प्रमुख मस्जिदों में भी बड़ी संख्या में नमाजी इबादत के लिए जमा हुए। इस बात का भी ध्यान रखा गया कि किसी भी मस्जिद के बाहर नमाज ना अता की जाए। इसको लेकर पहले ही ताकिद कर दी गयी थी। इसके अलावा तमाम प्रमुख मस्जिदों के आसपास फोर्स अलर्ट पर रहा। प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया था कि तकरीर के नाम पर किसी प्रकार की उत्तेजक बातें ना की जाएं।
इन इलाकों में निगरानी
संभल हिंसा, बाबरी मस्जिद की शाहदत व जुम्मा की नमाज के चलते शहर के कोतवाली, नौचंदी, लिसाड़ीगेट, लोहिया नगर, देहलीगेट व ब्रहमपुरी सरीखे, टीपीनगर के मलियान में में सुरक्षा के खास इंतजामों की जानकारी एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने दी।
बेगमपुल पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि पूरे जोन में हाईअलर्ट रखा गया। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई। कुछ इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी की गई। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से टीम बनायी गयी थी। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शहर के शांति व्यवस्था से कोई समझौत नहीं किया जाएगा। दिन शांति पूर्वक गुजरने से अफसरों ने भी राहत की सांस ली।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *