कामेडियन सुनील पाल का मेरठ से अपहरण,
मेरठ/देश व दुनिया के नामचीन कॉमेडियन सुनील पॉल का बीते बुधवार को बाईपास में कार से अपहरण कर लिया था। अपने अपहरण की पूरी कहानी स्वयं सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सुनील पाल ने दी। सुनील पाल अब सकुशल घर वापस आ चुके हैं। उन्होंने इस वीडियो में पूरा घटनाक्रम बयान किया है। बकौल सुनील पॉल जिस शो में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, बाद में पता चला उसके टिकट खुद अपहरणकतार्ओं ने बुक कराए। फेक शो के बहाने अपहरणकतार्ओं ने कॉमेडियन को बुलाया और साजिश को अंजाम दिया। फेक इवेंट के बहाने बुलाया गया।उनके पास एक रैंडम कॉल आया। इसमें एक इवेंट के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया। इवेंट हरिद्वार में बताया गया। इसके लिए बाकायदा उन्हें एडवांस रकम भी दी गई और वादा किया कि बाकी रकम दिल्ली पहुंचने पर दी जाएगी। अपहरणकतार्ओं ने कॉमेडियन का टिकट भी बुक कराया। यह घटना 2 दिसंबर की है। शो में हिस्सा लेने के लिए सुनील पाल दिल्ली पहुंचे। वहां उनका अपहरण कर लिया गया। इसके बाद फिरौती में उनसे लाखों रुपये की डिमांड की गई।
कॉमेडियन का कहना है कि दिल्ली में वे कार से जा रहे थे। उन्हें दवा लेनी थी, इसके लिए मेरठ के बाईपास एनएच-58 हाइवे पर गाड़ी रोकी गई। इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया और दूसरी कार में बिठाया गया। कॉमेडियन से कहा गया कि ‘आपका किडनैप हो गया है। हमारे पास चाकू, बंदूक सबकुछ है’। सुनील पाल ने कहा कि उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई। करीब डेढ़ घंटे की ड्राइव के बाद उन्हें एक जगह ले जाया गया। आंखों से पट्टी हटाई तो सात-आठ लोग सामने खड़े थे। सुनील पाल को धमकी दी गई और 20 लाख रुपये फिरौती के मांगे गए।कितने रुपये दी फिरौती?
सुनील पाल ने आगे बताया कि उन्होंने अपहरणकतार्ओं के 20 लाख रुपये मांगने पर कहा कि इतना नहीं हो पाएगा। इस पर किडनैपर्स ने कहा कि सोच-समझकर कल जवाब देना। फिर किडनैपर्स ने पूछा कि कितना देंगे? तब कॉमेडियन ने कहा कि उन्होंने 10 लाख रुपये दे पाने की बात की। किडनैपर्स ने कॉमेडियन से एटीएम कार्ड भी मांगे, जिस पर उन्होंने कहा कि वे ये सब नहीं रखते हैं। सुनील पाल ने कहा कि दोस्तों से उन्होंने पैसे मंगवाए और साढ़े सात-आठ लाख रुपये हो पाए। 20 हजार रुपये देकर वापस भेजा
सुनील पाल का कहना है कि पैसे मिलने पर किडनैपर्स ने कहा कि आपको छोड़ देते हैं। साथ ही कहा, ‘हमने आपके आने की फ्लाइट कराई थी, जाने की भी कराएंगे।’ इस तरह कॉमेडियन को 20 हजार रुपये देकर भेजा गया। इस तरह कॉमेडियन मुंबई वापस पहुंचे। सुनील पाल ने बताया कि इवेंट का कॉल उन्हें घटना से करीब 15 दिन पहले आया था। उन्होंने बताया कि ये इवेंट बर्थडे पार्टी से जुड़ा है।