शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात

शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात
Share

शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात,

मेरठ/कमिश्नरी पर विरोध प्रदर्शन के चलते शहर के कई इलाकों में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में खुफिया तंत्र सक्रिय था। पुलिस प्रशासन के तमाम बडे अधिकारी खुद भी अलर्ट मोड पर थे और पल-पल की अपडेट ले रहे थे। कमिश्नरी पर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर शहर के कई इलाकों में जिनमें अति संवेदनशील व संवेनशील तमाम इलाके शामिल रहे वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात की गयी थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एहतियातन सोतीगंज, केसरगंज-मछेरान तिराहा, शहर घंटाघर-खैरनगर तिराहा, कबाड़ी बाजार चौराहा, भूमिया का पुल, गोला कुंआ, हापुड़ स्टैंड चौराहा, बुढानागेट, इंदिरा चौक समेत कई इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया था।
थानों का फोर्स रोड पर
विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एक दिन पहले ही एसएसपी डा. विपिन ताडा ने शनिवार के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए थे। हिदायत दी गयी थी कि तमाम थानों खासतौर से जिन इलाकों से जुलूस व रैली निकाली जाएंगी वहां संबंधित एसओ रैली के साथ रहेंगे। इस दौरान थाने का स्टाफ भी मौजूद रहेगा। महिला व पुरूष सभी पुलिस कर्मी विरोध प्रदर्शन के दौरान थानों से बाहर फिल्ड में ड्यूटी पर रहे। इसके अलावा सर्किल इलाकों में सीओ स्तर के पुलिस अफसर भी लगातार मुस्तैदी बरत रहे थे।
भीड़ वाले इलाके बेरौनक
शहर के जो इलाके भीड़ के लिए खासे बदनाम हैं विरोध प्रदर्शन के दौरान वो तमाम इलाके बेरौनक नजर आ रहे थे। उनमें पीक आॅवर में भीड़ नहीं थी। जहां से बाइक का गुजरना मुश्किल होता है वहां भीड़ न होने के चलते आसानी से कार निकल रही थी। इसके इतर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में विरोध प्रदर्शन का कोई साइड इफैक्ट नजर नहीं आया। लोग आम दिनों की तरह काम धंधों में लगे थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *