रोमियो लेन के खिलाफ SACHIN का मोर्चा

रोमियो लेन के खिलाफ SACHIN का मोर्चा
Share

रोमियो लेन के खिलाफ SACHIN का मोर्चा,

मेरठ/ज्योतिषी के परिवार को नॉनवेज खिलाने वाले रोमियो लेन के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता रोमियो लेन पहुंचे। वो हंगामा करते हुए भीतर जा घुसे और ज्योतिषी के परिवार को नॉनवेज परोसे जाने का विरोध किया। हिन्दू संगठन के सचिन सिरोही ने कहाकि यह गहरी साजिश है। यहां मुस्लिम स्टॉफ के हाथों तैयार कराया गया नॉनवेज एक ज्योतिषी के परिवार के खिलाया जाना बेदह गंभीर मामला है। यह पूरा मामला धर्म से जुड़ा हुआ है। इसको लेकर चुप नहीं रहा जा सकता। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के पहुंचने की सूचना पर गंगानगर थाना पुलिस पहुंची और किसी तरह समझाया। कार्यकतार्ओं ने कार्रवाई की मांग की है। गंगानगर की एक कालोनी निवासी ज्योतिष का परिवार रोमियो लेन रेस्टोरेंट में डिनर करने गया था। वहां उन्होंने शाकाहारी भोजन मंगाया, लेकिन उसकी जगह उन्हें रोस्टेड चिकन परोस दिया गया। इसे लेकर परिवार के लोगों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। आरोप लगाया कि मैनेजर और भोजन परोसने वाला दूसरे समुदाय से है, जिसके चलते जानबूझकर मांस परोसा गया है।
सचिन सिरोही ने पुलिस वालों से सवाल किया कि इस मामले में अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गयी है। मामला धर्म से जुडा हुआ है। नॉनवेज खिलाकर धर्म को भ्रष्ट कर दिया गया है। जो आरोपी हिरासत में लिया था उसके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की गयी। रोमियो लेन को अभी तक सील क्यों नहीं किया गया। इस पर उनका संगठन चुप बैठने वाला नहीं।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। रविवार को हिंदू संगठन कार्यकर्ता सचिन सिरोही के साथ रोमियो लेन रेस्टोरेंट पहुंच गए और वहां हंगामा किया। उन्होंने मुस्लिम स्टाफ को हटाने की मांग की। वहीं शाकाहारी और मांसाहारी भोजन को पकाने के लिए अलग रसोई बनाने की मांग की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकतार्ओं को समझाया। उसके बाद कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिले। वहीं, रेस्टोरेंट में कार्यकतार्ओं को बताया गया कि मैनेजर व परोसने वाले स्टाफ को रेस्टोरेंट से हटा दिया गया है। हिंदू संगठन कार्यकतार्ओं ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की है।
मांसाहार का पता चलते ही तबीयत बिगड़ी
वहीं दूसरी ओर परिवार को जब पता चला कि उन्होंने गलती से चिकन खा लिया तो तबीयत बिगड़ गई। उल्टी आने लगी। इससे रेस्टोरेंट के स्टाफ और खाना खाने पहुंचे अन्य लोगों में भी अफरातफरी मच गई। परिवार का कहना है कि वे शुद्ध शाकाहारी हैं। गंगानगर क्षेत्र निवासी एक ज्योतिष अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। परिवार ने विलायती वेज आॅर्डर किया था। कुछ देर बाद वेटर रोस्ट चिकन लेकर आया और परोस दिया। स्वाद कुछ अजीब लगने पर परिवार ने वेटर को बुलाकर पूछा तो पता चला कि नॉनवेज है। परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया। चिकन परोसने वाले वेटर का नाम पूछा तो उसने सुल्तान बताया। इस पर परिवार और भड़क गया और जानबूझकर धर्मभ्रष्ट करने का आरोप लगाने लगा। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि परिवार की ओर से शिकायत मिली है। मामला खाद्य सुरक्षा विभाग का है, लेकिन जांच कराई जा रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *