खुद ही अपना अपहरण करा कर फंस गए रतन नूरा

खुद ही अपना अपहरण करा कर फंस गए रतन नूरा
Share

खुद ही अपना अपहरण करा कर फंस गए रतन नूरा

सुनील पॉप की अपहरणकर्ताओं से बातचीत का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मेरठ। कॉमेडियन सुनील पॉल जिनका जो अक्सर रतन नूरा कहकर कामेडी करते हैं वो अपना अपहरण कांड खुद अंजाम देकर बुरी तरह से फंस गए हैं। पूरे देश को अपहरण की जिस घटना ने हलकान रखा उसका पटाक्षेप ऐसा होगा यह किसी ने सोच नहीं था, लेकिन जो किसी ने सोचा नहीं था वैसा हो गया है। अपहरणकर्ता बताए जा रहे बिजनौर निवासी दो शख्स शिकंजे में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आडिया की जांच की जा रही है। जानकारों का कहना है कि इस कांड से कॉमेडियन का कैरियर चौपट होना तय है। मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग की कहानी हॉरर से इमोशनल होते हुए क्राइम स्‍टेारी बन गई है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें कथित तौर पर सुनील पाल और एक‍ किडनैपर आपस में बात कर रहे हैं। कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। सुनील पाल की दो ऑडियो वायरल हुई हैं, जिसके बाद यह मामला अपहरण की बजाय पब्लिसिटी स्टंट के किया गया नाटक या कुछ और लग रहा है। हालांकि ये वीडियो ओरिजिनल हैं या फेक, इसकी भी जांच की जानी बाकी है। इनमें सुनील पाल की ही आवाज लग रही है। हालांकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते। पहले ऑडियो में एक व्यक्ति फोन पर सुनील से कह रहा है कि जो आपने कहा हमने कर दिया। अब आप सही नहीं कर रहे हो। इस पर सुनील पाल कह रहे हैं कि मैंने कुछ नहीं किया। मीडिया पीछे पड़ गया तो कुछ ना कुछ तो बताना पड़ता। मैंने कोई कंप्लेंट नहीं की। इस पर सामने वाला व्यक्ति कहता है कि आपने अपनी पत्नी को पहले से नहीं बताया था क्या, उन्होंने कंप्लेंट दर्ज कर दी। इस पर सुनील पाल कहते हैं कि कोई कंप्लेंट नहीं की गई। मीडिया ने साइबर क्राइम वालों से मिलकर यह सब निकाल लिया। अभी अपने आप को बचाओ और अभी मिलने के बारे में कोई बात मत करो।
वायरल ऑडियो का सबक्रिप्शन

सुनील: किसी से कुछ कहा नहीं याद, लेकिन जब गले पड़ गया तो कुछ न कुछ तो बताना ही पड़ेगा भाई

अपहरणकर्ता लवी: हां तो सर बात ऐसी है न कि आपने जैसा कहा हमने तो वैस ही कर दिया। फिर आप ऐसा कर रहे तो वो तो गलत है न

सुनील: आप घबराओ मत… आपका किसी का नाम नहीं लिया मैंने। किसी का कुछ नहीं बोला। मैंने बस यही बोला कि पुलिस में कंप्‍लेंट नहीं करवाई है।

अपहरणकर्ता लवी: आपने अपनी बीवी को बताया नहीं था क्‍या, इसमें बीवी को शामिल नहीं किया था क्‍या पहले ही

सुनील: क्‍या

अपहरणकर्ता लवी: आपकी वाइफ ने जो करी न (कंप्‍लेंट) आपकी ये

सुनील: थोड़ा मीडिया, वीडिया, साइबर क्राइम ने पकड़ लिया था न सब, क्‍या करें। कुछ न कुछ तो बताना पड़ेगा

अपहरणकर्ता लवी: हां तो देख लो सर जैसा आपका मन करे।

सुनील: भाई जितना हो मैं भी बचने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने कोई कंप्‍लेंट नहीं करवाई। खाली निगरानी…

सुनील: ठीक है आप टेंशन न लो फिर

अपहरणकर्ता लवी: मिलोगे कब फिर

सुनील: अभी बोला न नहीं मिलेंगे। मिलने का मत रखिए बहुत प्रॉब्‍लम हो जाएगा।

अपहरणकर्ता लवी: ठीक है सर ठीक है बस आप से ही वो है। ठीक है सर थैंक्‍यू
सुनील: ओके ओके
ऑडियो  पर सुनील पाल की सफाई
 सुनील पाल ने अपना एक ऑडियो बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पहले ऑडियो में आवाज उनकी ही है। लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उन्हें डरा धमकाकर यह रिकॉर्ड किया है। अपहरणकर्ताओं के पास उनकी सारी डिटेल है। वह परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने जैसा कहा, मैंने बोल दिया।

ताबड़तोड़ दबिशें-छह हिरातस में
इस मामले को लेकर पुलिस के स्तर से पूरी गंभीरतर बरती जा रही है। जहां से जो कुछ कनेक्शन मिला रहा वहां पुलिस टीम पहुंच रही है। अब तक छह को उठाया जा चुका है। हालांकि अभी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल समेत चार मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। यह गिरोह पिछले महीने बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का भी अपहरण कर चुका है ऐसा भी सुनने में आ रहा है।  वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि या तो यह पब्लिसिटी स्टंट या फिर सुनील पाल ने जानबूझकर अपने अपहरण का नाटक रचा था। हालांकि असलियत जांच के बाद ही सामने आएगी। असलियत जांच के बाद ही सामने आएगी। इस ऑडियो के सामने आने के बाद मेरठ पुलिस की टीमें हर एंगल से जांच कर रही हैं। ,यह कहना
इस मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने कहा,
  हम ज्‍वेलर्स से साइबर ठगी मामले में जांच कर रहे हैं। उस आधार पर अपराधियों की शिनाख्‍त कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस की कई टीमें जांच कर रही हैं। ऑडियो की जांच भी कराई जाएगी। सुनील पाल या उनकी पत्नी के बयान दर्ज करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। डा. विपिन ताडा एसएसपी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *