मुंबइया नगरी में विलेन सरीखी मेरठ की इमेज

मुंबइया नगरी में विलेन सरीखी मेरठ की इमेज
Share

मुंबइया नगरी में विलेन सरीखी मेरठ की इमेज,

मुंबइया फिल्म नगरी में मेरठ के नाम की चमक बिखरने वाले कलाकार क्या सोचते हैं मुश्ताक व सुनील पॉल किडनेप केस से

मेरठ। मुश्ताक अहमद और सुनील पाॅल किडनेपिंग कांड को लेकर मीडिया और पुलिस की लाइन भले ही अलग-अलग हो वो इसलिए कि बुधवार को जो कुछ मीडिया की सुर्खी बना है उससे पुलिस के आला अधिकारी कतई भी इत्तेफाक नहीं रखते। उनका यहां तक कहा है कि अभी तक कहीं नहीं है मीडिया ने वो भी दिखा दिया। इसके इस मामले को लेकर सबसे परेशान मेरठी पृष्ठभूमि मसलन जिनकी पैदाइश मेरठ की है और वो मुंबई नगरी में पांव जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं या फिर पांव जमा चुके हैं। उनका मानना है कि मुंबई फिल्म नगरी में मेरठ को लेकर बहुत अच्छी इमेज नहीं है। यह अब की बात नहीं है, सालों पहले यूसुफ साहव यानि दिलीप कुमार पर मेरठ में ही जूता उछाल दिया था, उस कार्यक्रम में जॉनी वॉकर भी पहुंचे थे, तब उनहोंने स्टेज से ही कहा था कि भाई दोनों फैंकों तो पहनने के काम आ सकेंगे। सिने स्टार ममता कुलकर्णी के साथ भी कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ था जिसने मेरठ के नाम को शर्मसार किया था। अब ताजा मामला मुश्ताक का जुड़ गया है। इन घटनाक्रम को लेकर मुंबईया फिल्मी दुनिया वाले मेरठियों के बारे में क्या सोचते हैं इसको लेकर कुछ लोगों से चर्चा की गई।

मेरठ के नाम से परहेज

अभिनय व गीत संगीत के क्षेत्र में कला की दुनिया को कई चेहरों से रूबरू कराने वाले मुक्ताकाश नाट्य संस्थान के निदेशक आकाश दीप कौशिक बताते हैं कि जो भी बच्चे मेरठ से मुंबई स्ट्रगल करने जाते हैं वो मेरठ का नाम लेने में परहेज बरतते है। मुक्ताकाश से निकले तमाम युवा मेरठ के बजाए खुद को दिल्ली का बताते हैं। मेरठ के नाम पर मुंबईनगरी में अब कोई कंसीडर नहीं करता।

कोई नहीं आएगा मेरठ

अनगिनत टीवी सीरियल व मूवी में बडे़ स्टार के साथ काम कर चुके मुंबई की फिल्मी दुनिया का हिस्सा बन चुके मेरठ के गिरीश थापर का कहना है कि जो कुछ मुश्ताक व सुनील पॉल मामले में हुआ है उससे मेरठ वालों की इमेज खराब हुई है। कोई भी आर्टिस्ट अब मेरठ जाने की बात सोचेगा भी नहीं। मेरठ की छवि बहुत ज्यादा डेमेज हुई है। मेरठ के नाम पर कोई आर्टिस्ट आसानी से तैयार नहीं होगा।

ओवरऑल नॉट गुड मैसेज

मुंबई फिल्मी दुनिया के तमाम बड़े कालाकारों की टीम का हिस्सा  जिनमें अक्षय कुमार भी शामिल हैं, मेरठ के बंटी राठौर का कहना है कि वह इस घटनाक्रम को लेकर शॉक्ड हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस तरह की बातों में रूचि नहीं लेते। यहां उनका बेहद टाइट शेड्यूल है, लेकिन उन्हें जब पता चला और मेरठ का नाम सुना तो जानकारी की थी, ओवरऑल अच्छा मैसेज नहीं गया।

सावधान रहने की जरूरत

छाेटे पर्दे पर सांइ बाब बाबा किरदार निभाने वाले मेरठ के मुकुल नाग जो अब मुंबईया हो चुके हैं उनका मानना है कि सावधानी बेहद जरूरी है। किसी ने बुलाया और एकदम उठकर चल देना ठीक नहीं कहा जा सकता। पहले जानकारी कर लेनी चाहिए थी। लेकिन जो कुछ हुआ उसको सही भी नहीं ठहराया जा सकता। इस प्रकार की घटनाओं से इमेज ही खराब होती है और कुछ नहीं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *