सदर पुलिस की सुदीप को क्लीनचिट,
सुदीप को क्लीन चिट, सौरभ सुमन का मुकदमा निकला निराधार
मेरठ। सौरभ जैन सुमन व अन्य के द्वारा विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन, राष्ट्रीय संयोजक अक्षय जैन अरिहंत व अन्य के खिलाफ़ आईटी एक्ट के अंतर्गत हिंदी साहित्य अकादमी के फेसबुक हैक करने को लेकर 20 जून को सदर थाने में कराए गए मुकदमे में अंतिम आख्या लगाकर न्यायालय में प्रस्तुत कर दी गयी है। जिसके बाद सुदीप जैन पर लगाए आरोप निराधार साबित हुए। सुदीप जैन ने कहा कि वो शुरुआत से ही कहते आए है कि सौरभ सुमन द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने व उनके प्रति द्वेष भाव के कारण केवल उन्हें बदनाम और अपमानित करने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था। सुदीप जैन ने कहा कि उनके जीवन का यह पहला मुकदमा है जिस कारण उन्हें अत्यधिक मानसिक प्रताड़ना के साथ साथ प्रतिष्ठा को गहरा आघात लगा है। सुदीप ने कहा कि वो अपने जैन धर्म तीर्थ और संस्कृति के संरक्षण की लडाई अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगें और किसी भी तरह की बाधा उन्हें रोक नहीं सकती और जो इस उद्देश्य के खिलाफ है हम उसके खिलाफ है फिर चाहे वो कोई व्यक्ति हो, संगठन। हो या कोई राजनैतिक दल हो। उन्होंने कहा कि देशव्यापी श्री सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन से उन्होंने नारा दिया था कि जो हमारे साथ है हम उनके साथ है। अक्षय जैन अरिहंत ने कहा कि सौरभ सुमन आए दिन अपने संबंधों का इस्तमाल करते हुए, समाज पर अपना रुतबा कायम करने और लोगों को अपने दबाव में लेने के लिए सदर थाने में तहरीर देते रहते है। पिछले वर्ष इनके द्वारा अपने घर पर पत्थर फेकें जाने और जान से मारने की धमकी संबंधी खबर भी झूठी पायी गयी जिस पर भी अंतिम आख्या लगाकर केस को समाप्त किया गया। सुदीप जैन व अक्षय जैन अरिहंत द्वारा सौरभ जैन सुमन के सितंबर में मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया गया था जिसकी अगली सुनवाई 8 जनवरी 2025 को है। यह जानकारी सुदीप जैन सुदीप जैन राष्ट्रीय महामंत्रीविश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ ने दी।