बैठक में प्रभारी के समक्ष हंगामा,
मेरठ/ प्रदेश विधानसभा के 18 दिसंबर के घेराव की तैयारियों पर चर्चा के लिए सोमवार को यहां पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय ज्वाइंट सेक्रेटरी व वेस्ट यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल के समक्ष संगठन के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल डाबक ने जमकर हंगामा कर दिया। हंगामे के चलते कुछ कांग्रेसियों ने उन्हें खींचकर बैठक से बाहर निकाल दिया। इसको लेकर देर तक अफरा-तफरी मची रही।
प्रदीप नरवाल यहां 18 दिसंबर को प्रदेश विस के घेराव की तैयारियों की समीक्षा को मेरठ,गाजियाबाद, बिजनौर,बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर के जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्षों से फीडबैक लेने पहुंचे थे तथा अपार चैंबर बुढानागेट पर बैठक कर रहे थे। इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश काजला व संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाक अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया।
समीक्षा की शुरूआत मेरठ जिला से की गई। इसके बाद तेजपाल डाबका ने माइक थाम लिया। उन्होंने संगठन को लेकर प्रदीप नरवाल से कुछ सवाल किए, जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। जिसके चलते कुछ कांग्रेसियों ने तेजपाल डाबका को खींचकर मिटिंग से बाहर निकाल दिया।
वहीं दूसरी ओर प्रदीप नरवाल ने कहा कि भाजपा सरकार गुजरात की कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश में बिजली कंपनियों का निजीकरण कर रही है। उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न एवं महिला उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और अन्य प्रदेशों को पीछे छोड़ रही है।
राष्ट्रीय सचिव ने सभी 9 जिलों के जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्षों व प्रदेश पदाधिकारी से 18 दिसंबर के विधानसभा घेराव के लिये लखनऊ जाने वाले कार्यकतार्ओं की जिले वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा सभा चुनावों के हिसाब से संगठन तैयार किया जा रहा है।, विपक्ष में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी एकमात्र ऐसे नेता है जो लगातार मोदी योगी की जन विरोधी नीतिओं का निरोध कर रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक महासचिव मेरठ प्रभारी विजेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी केवल जुमले और झूठ के सहारे जनता को गुमराह कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, शिवराम वाल्मीकि,हरिकिशन अंबेडकर,मा चमन सिंह,योगी जाटव,धूम सिंह,रंजन शर्मा, के.के.सिंह, राकेश मिश्रा, महेंद्र गुर्जर, डॉ. जफरुल्लाह, डॉ बबीता गुर्जर , किरण बाला,बबली देवी, राहिला बेगम, सुनीता मंडल,अहमद उल्ला. हरिकिशन प्रजापति,पंडित माया प्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, नवीन गुर्जर शिवकुमार शर्मा, ठाकुर तेजवीर सिंह, सलीम पठान, मुगीस जिलानी, डॉ अशोक आर्य, इकरामुद्दीन अंसारी, अनिल प्रेमी, अरविंद तालियांन, राहत अली, सरताज अहमद, के.डी शर्मा, संजय कटारिया,राज केसरी, रविंद्र सिंह, दुष्यंत सागर, युसूफ अंसारी खिरवा, इरशाद पुट्टी आदि भी मौजूद रहे।