कुछ भी कर गुजरने को तैयार शारदा,
मेरठ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा मेरठ के शास्त्री नगर सेण्ट्रल मार्केट की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्या से उनके लखनऊ कालिदास मार्ग पर उनके निवास पर जाकर मिले। उन्हें व्यापारियो की परेशानी और समस्या को विस्तार से बताया और सेण्ट्रल मार्केट के व्यापारियों द्वारा दिया मांग पत्र सौंपा। शारदा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि जो भी संभव मद्द होगी की जाएगी। विनीत शारदा ओधोगिक विकास मन्त्री नन्द गोपाल नन्दी गुप्ता भी मिले और सेंट्रल मार्केट की समस्या के विषय में बताया। शारद ने कहा कि सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों के लिए वह कुछ भी करेंगे।