पंचवटी में हनुमान चालीसा पाठ
मेरठ/दिव्या भारत निर्माण ट्रस्ट मेरठ इकाई द्वारा 101 घंटे की अनवरत हनुमान चालीसा पाठ का पंचवटी एनक्लेव में शुक्रवार को आरंभ हुआ। पूजा संत ब्रह्म ब्रह्म ऋषि डॉक्टर स्वामी महेश योगी महाराज द्वारा हनुमान चालीसा के जाप के साथ शुरू हुई। प्रारंभिक धार्मिक अनुष्ठान एवं क्रिया भारत गौरव सम्मान से विभूषित डॉक्टर भृगु मणि त्रिपाठी जी महाराज ने कराई। आयोजक पुनीत गोयल केशव ने बताया 101 घंटे तक एक ही मुद्रा में अनवरत हनुमान चालीसा का पाठ होगा रिकॉर्ड बनाने वाली टीम उसका लाइव वीडियो भी बना रही है इस अवसर पर राकेश गौड़, विनीत गोयल, जितेंद्र जैन, हरिकांत अहलूवालिया महापौर, डॉक्टर सोमेंद्र तोमर मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, सुरेश जैन ऋतुराज महानगर अध्यक्ष भाजपा, धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।