बाबा साहेब प्रतिमा के सामने धरना,
मेरठ में अमित शाह द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर पर संसद में की गई टिप्पणी के विरोध में जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कचहरी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बाराबंकी सांसद अनु० जाति विभाग के चेयरमैन श्री तनुज पुनिया कार्यक्रम मे शामिल हुए सबसे पहले धरने की शुरुआत बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण करके की गई धरने को संबोधित करते हुए माननीय सांसद तनुज पुनिया ने कहा अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के बारे मे राज्यसभा मे बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है । ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक अद्वितीय विरासत का अपमान है बल्कि उन करोड़ों लोगों भारतीयो की भावनाओं का घोर अपमान है, जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप मे पूजते है अमित शाह को तत्काल अपने पद से इस्तीफा और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के सामने
अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अमित से इस्तीफा और माफी की मांग की सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर ही सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से डॉ मैराजुद्दीन, रंजन शर्मा, सलीम खान, बाबू चमन लाल , यशपाल सिंह,राहत चौहान, rसंजय कटारिया, हरीकिशन वर्मा , सैय्यद रिहानुद्दीन, अल्तमस त्यागी,अश्वनी गुर्जर , रवि कुमार, शिवकुमार शर्मा, डॉ अशोक आर्य, रीना शर्मा, सुनीता मंडल, दिनेश उपाध्याय, सत्यप्रकाश शर्मा ,इमरान अख्तर, इकरामुद्दीन अंसारी, विनोद सोनकर,संजय वर्मा,मनोज हरित ,महेंद्र गुर्जर , राज केशरी , सोहेल ज्ञानपुर ,रविंदर सिंह, प्रवीण तंजानिया ,रवि कुमार, बबली देवी ,विकास शर्मा , राजेंद्र जाटव, तेजपाल डाबका, अजय चौधरी, यूसुफ अंसारी ,फरहान चौधरी, रविंदर सिंह, योगी जाटव ,राकेश मिश्रा ,हरीश त्यागी,पवन थापा, प्रवीण कुमार, अनिल प्रेमी, जिशान सिद्धिकी, नईम राणा, यासिर सैफी, मुस्तकीम चौहान , सचिन शर्मा ,मुस्तजाब चौधरी, वाशु काजला, अंसार अहमद , यासिर सैफी, मुद्दाबिर अली , सुमित विकल रुस्तम सैफी,नसीम राजपूत , सरताज चौधरी, इरशाद पहलवान , सचिन शर्मा, राजू यादव ,आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।