छापों में पकड़ी बिजली चोरी,
मेरठ/पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। बिजली चोरी पर शिकंजा कसने के लिए सभी 14 जनपदों में अभियान में चलाए जा रहे अभियान में रविवार को शहर के लिसाड़ी गेट, तारापुरी, इस्लामाबाद, अहमद नगर एवं श्यामनगर मोहल्लों में तड़के चार बजे छापे मारे गए। कार्रवाई में मेरठ, नोएडा, बुलन्दशहर, हापुड व गाजियाबाद आदि क्षेत्रों की टीमों के अलावा भारी पुलिस व पीएसी फोर्स भी शामिल रही। 244 कनैक्शन चैक किये गये। चैकिंग के दौरान 19 मामले बिजली चोरी के मिले। चार स्थानों पर मीटर में शंट लगाकर चोरी पायी गयी। 11 मामले ऐसे थे जिनमें मीटर को पहले अतिरिक्त केविल जोडकर चोरी की जा रही थी। चार सीधी चोरी के मामले भी पकडेÞ । इस सभी स्थानों से केबिल, मीटर आदि बरामद कर सभी मामलों की एण्टी थैफ्ट विद्युत थानों मे एफआईआर भी दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। एमडी ईशा दुहन ने बताया कि इस अभियान में मुख्य अभियन्ता (वितरण) क्षेत्र प्रथम, धीरज सिन्हा, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-मेरठ प्रशान्त कुमार व अधिशासी अभियन्ता, विनोद कुमार एवं महेश कुमार के अतिरिक्त बडी संख्या मे विद्युत विभाग के कर्मचारी चैकिंग उपकरणों के साथ मौजूद थे। विद्युत निगम द्वारा लगभग 21 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया। एमडी ने बताया कि रामपुर में विभाग और विजिलेन्स की संयुक्त टीम द्वारा शाहाबाद गेट, पहरी गेट क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड डाली गयी, इस दौरान वहाँ पर, कुल 440 संयोजन चैक किये गये, जिनमें से 65 संयोजनों पर, सीधे विद्युत चोरी पकडी गयी, जिनके विरूद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की गई। रेड मे लगभग 42 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।