स्कूल फॉर किड्स में ग्रैंड पेरेंट्स डे,
मेरठ। आरंभ स्कूल फॉर किड्स भोपाल विहार मेरठ में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेरठ समाजसेवी यथार्थ के सारथी संस्था की अध्यक्ष जूही त्यागी रही जिन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूजा शांडिल्य ने मुख्य अतिथि जूही त्यागी का तिलक कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया व मोमेंटो तथा भागवत गीता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों ने भगवान के श्लोकों व कबीर के दोहों से कार्यक्रम की शुरूआत की तथा एक के बाद एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।उपस्थित दादा दादी, नाना नानी को कई खेल खिलाए गए जिनमें प्रथम आने वाले ग्रैंड पेरेंट्स को उपहार दे कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि जूही त्यागी ने कहा कि आज के आधुनिक समय को देखते हुए बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ साथ संस्कार व संस्कृति की शिक्षा देना भी अत्यंत आवश्यक है स्कूल में इस प्रकार के आयोजन बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है।