दो बेटियों की शानदार विदाई,
मेरठ। भारत विकास परिषद योग शाखा मेरठ के सेवा कार्यों के अंतर्गत दो निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह ली ग्रैंड बैंक्विट मेरठ पर शाखा के अध्यक्ष डॉ सुबोध गर्ग की अध्यक्षता में हुए समारोह भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहताश प्रजापति (बिल्डर्स) ने पत्नी कान्ती देवी सहित पधार कर नव युगल जोड़ो को शुभाशीष प्रदान किया।
इस अवसर क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबालिश,नीता दुबालिश, प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मित्तल महासचिव सरल माधव,जिला मीडिया सुरेश चंद ने भी परिषद की ओर भी शुभकामनाएं दी, प्रख्यात हास्य एवं व्यंग के कवि डॉ प्रतीक गुप्ता ने शाखा की ओर से सभी सहयोगी, शुभचिंतकों का सम्मान अपनी विशेष शैली में कराया, विवाह समारोह के मुख संयोजक राधेश्याम गुप्ता जी ने सभी का धन्यवाद किया, डॉ सुबोध गर्ग ने बताया कि नव दुल्हनों को उनके गृह जीवन 80 से अधिक उपयोगी सामान दिया गया जिससे कि वह अपना जीवन आराम से चला सके श्री गर्ग ने आशा व्यक्त कि शाखा सेवा के कार्यों में करती रहेगी क्योंकि सेवा कार्यों से मन को संतोष मिलता है, दोनों पक्ष परिवारों ने योग शाखा के सभी सदस्यों का विशिष्ट सम्मान, सहयोग एवं भव्य विवाह संस्कार कराया जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था, नव युगल को आशीर्वाद देने के लिए सहित मेरठ गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त विभिन्न शाखों के दायित्वधारी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव अग्रवाल,सुभाष गुप्ता,राधा गुप्ता,नरेश गुप्ता, प्रीति गुप्ता,कुमुद गुप्ता,पवन गोयल ,अशोक गुप्ता आदि का भी विशेष सहयोग रहा।