अमित शाह इस्तीफा दें-मांगे माफी,
MEERUT/ जनपद मेरठ में कचहरी गेट पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने अमित शाह द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर पर संसद में की गई टिप्पणी के विरोध में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान मार्च निकल कर जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया सभी कार्यकर्ता अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व मे मार्च का आयोजन हुआ सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कार्यक्रम प्रारम्भ किया जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा अमित शाह जब तक माफी नहीं मांगते और अपने पद से इस्तीफा नहीं देते कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करती रहेगी अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के बारे मे राज्यसभा मे बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है । ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक अद्वितीय विरासत का अपमान है बल्कि उन करोड़ों लोगों भारतीयो की भावनाओं का घोर अपमान है/ कार्यक्रम मे मुख्य रूप से धूम सिंह गुर्जर, बाबू चमन लाल, सतीश शर्मा, अनिरुद्ध त्यागी , चौधरी यशपाल, हरि सिंह कटारिया , सुमित विकल , अल्तमस त्यागी, रवि कुमार , योगी जाटव ,विनोद सोनकर , अरविंद तालियान, यूसुफ अंसारी, अनिल प्रेमी, पवन थापा , डॉ अशोक आर्य,पियूष वसिष्ठ , सचिन शर्मा, नवीन गुर्जर , ओमकार शर्मा , बबिता गुर्जर सत्यप्रकाश शर्मा, मासूम असगर , रीना शर्मा, मोनिंदर सूद वाल्मीकि, नरेश चौधरी, महेंद्र गुर्जर, राहत चौहान, एसके शाहरुख , अमित गोयल , अरुण शर्मा , तेजपाल डाबका, मुस्तकीम चौहान, नईम राणा , यासिर सैफी , इरशाद अंसारी ,फरहान चौधरी,अरुण कौशिक , रोबिन नाथ गोलू , मुस्तजाब चौधरी, अजीम प्रधान, आरिफ मंडली मैनुद्दीन चौधरी दीपांशु गुर्जर, मो उमर , केडी शर्मा, अजय चौधरी, टीकम सिंह, विजय चिकारा, कल्लू मलिक, वसीम अंसारी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।