तो क्या शिवसेना में जाएंगे गिरीश,
मेरठ। बसपा से निष्कासित पूर्व सांसद गिरीश चंद का मेरठ के शिवसैनिकों ने मुरादाबार पहुंचकर अभिनंदन किया। संगठन के वेस्ट यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने बताया कि शिवसेना यूबीटी राज्य सभा सांसद संजय राऊत के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को मेरइ से मुरादाबाद गया था। वहां से संगठन के जिला प्रमुख वीरेन्द्र अरोड़ा व उनकी टीम को लेकर नगीना से बसपा के पूर्व सांसद गिरीशचंद से बुद्ध विहार स्थित उनके आवाास पर पहुंच कर शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र तोमर व वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर गृहमंत्री द्वारा जिस तरह की अशोभनीय टिप्पणी की गई और पूर्व सांसद गिरिश चन्द्र ने आगे बढ़कर इस टिप्पणी का जवाब मीडिया के माध्यम से दिया इस पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राऊत ने गिरीशचन्द्र को सम्मानित करने और मुंबई लेकर आने पर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलाकर सम्मानित कराने को कहा। धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सत्ता के घमंड में आकर बाबा साहेब पर जिस तरह की टिप्पणी की गई है यह पूरे देश का अपमान है। शिवसेना इस विषय पर हर उस व्यक्ति का समर्थन करती है जो भी बाबा साहब के सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि बाबासाहेब के सम्मान में गिरीश चन्द्र द्वारा जो भी लड़ाई लड़ी जाएगी, शिवसेना इस प्रकरण पर गिरीश चन्द्र के साथ है। गिरीश चंद्र ने शिवसेना सांसद व संगठन का इसके लिए आभार जताया। इस अवसर पर मेरठ से अवधेश सिंह और कमल सिंह एवं मुरादाबाद से महानगर प्रमुख कमल राव, जिला महासचिव कमल प्रजापति, सरदार इंद्रजीत सिंह, मुदित उपाध्याय,शिबू पांडे,अरुण ठाकुर,राहुल कुमार, पंकज पाल,विक्की कश्यप,अकाश, भारत अरोड़ा,अंकुर टंडन,प्रदीप ठाकुर, हर्ष सिंह, सुरेश सैनी मौजूद रहे।