ऋषभ में शहीदी दिवस पर नमन

ऋषभ में शहीदी दिवस पर नमन
Share

ऋषभ में शहीदी दिवस पर नमन,

मेरठ/मेरठ। कैंट मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी में चार साहिबजादों के शहीदी दिवस के कार्यक्रम में महानगर भाजपा अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज समेत भाजपा के कई नेताओं ने चारों साहिबजादों को नमन किया। उन्हें महान शहीद बताया। कार्यक्रम में ऋषभ के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, भाजपा छावनी मंडल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया, महामंत्री नितिन बालाजी, भाजपा के महानगर प्रवक्ता अमित शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में छावनी भाजपा के कार्यकर्ता, बच्चे व अभिावक व स्टॉफ शामिल रहा। सभी साहिबजादों की शाहदत को नमन किया।
भाजपा के महानगर प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि गुरूवार को भाजपा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर सभी मण्डलों में संगोष्ठी आयोजित की गर्इं। संगठन के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने बताया कि इस संगोष्ठी के माध्यम से हम वीर शहीदों को याद करके उनकी वीर गाथा को जानकर याद करके मंडलों में भी संगोष्ठी कर रहे हैं। जिससे संपूर्ण समाज गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों की अद्वितीय वीरता और बलिदान को जानकर उनसे प्रेरणा लें। अमित शर्मा ने बताया कि कंकरखेडा मण्डल रतनदीप पब्लिक स्कूल में अरविंद मारवाड़ी, पल्लवपुरम मण्डल सजिवि पब्लिक स्कूल में सुनील अगरवाल, छावनी मण्डल ऋषभ अकादमी में सुरेश जैन ऋतुराज, पटेल नगर मण्डल खालसा स्कूल में नरेन्द्र उपाध्याय, गंगा नगर मण्डल सरस्वती शिशु मंदिर में विवेक वाजपयी, मुल्तान नगर मण्डल संत विवेकानंद स्कूल में गजेंद्र शर्मा, मेरठ नगर मण्डल सनातन धर्म इंटर कॉलेज में विवेक वाजपयी, अग्रसेन मण्डल गुरुद्वारा गुरुनानक नगर में सुरेश जैन ऋतुराज, फूल बाग मण्डल एमजीएम स्कूल में सीमा श्रीवास्तव, ब्रह्मपुरी मण्डल चावली देवी स्कूल में अजित सिंह,जागृति विहार मण्डल न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में महेश बाली, मेरठ देहात मण्डल प्राथमिक विद्यालय में सुनील चड्डा, मलियाना मण्डल मेजर ध्यानचंद नगर में राहुल गुप्ता, माधव नगर मण्डल प्रहलाद नगर गुरुद्वारा में ममता मित्तल,रिठानी मण्डल प्रतिभा इंटरनेशनल स्कूल में वकुल रस्तोगी और शास्त्री नगर मण्डल सरस्वती शिशु मंदिर में दीपक शर्मा ने संबोधित किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *