कोरवा की पुलिस के साथ बैठक

कोरवा की पुलिस के साथ बैठक'
Share

कोरवा की पुलिस के साथ बैठक,

कोरवा ने पुलिस कमिश्नर के साथ की बैठक, अतिक्रमण और ध्वनि प्रदूषण पर हुई चर्चा

गाजियाबाद। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र के साथ बैठक की। बैठक में कोरवा यूपी के चैयरमेन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने ध्वनि नियंत्रण, नगर के मुख्य चौराहों पर फैले अतिक्रमण को हटाने और एसपीओ नियुक्त करने पर चर्चा की। बैठक में गाजियाबाद के सभी जोन इंदिरापुरम, वसुंधरा, मोहननगर, विजय नगर, कविनगर और सिटी जोन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में कर्नल त्यागी ने शहर में सद्भाव कायम रखने के लिए एसपीओ नियुक्त किए जाने, रेड लाइट चौराहों को ई रिक्शा मुक्त, वेन्डर मुक्त और भिखारी मुक्त किये जाने, सभी सोसाइटियों और सार्वजनिक स्थानों मे धार्मिक अनुष्ठानों अथवा जन्मदिन पार्टियों के नाम पर लाउड स्पीकर के इस्तेमाल और डेसीबल लिमिट पर नियंत्रण करने के लिए निर्देश जारी किए जाने, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों को पुलिस स्टेशनों में वरीयता देने, रिहायशी इलाकों में चल रहे देह व्यापार की शिकायतों पर कार्यवाही, ट्रेफिक व्यवस्था व अतिक्रमण, अपने साइज से चार गुणा ज्यादा सरिया ढोने वाली ट्रॉलियों पर नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरा, टायर ब्रेकिंग स्पाइक्स आदि के लिए नगर निगम को लिखे जाने आदि पर सुझाव दिए। पुलिस आयुक्त ने सभी बिन्दुओ पर आवश्यक निर्देश और कार्यवाही का भरोसा दिया है। बैठक में कोरवा-यूपी के अध्यक्ष पवन कौशिक, डॉ. आर पी शर्मा, राज कुमार त्यागी, कप्तान गोपाल शर्मा, कैलाश शर्मा, डॉ आर के आर्या, ज्ञान सिंह, अनुज पहलवान, नेमपाल सिंह, शरद सिंघल, मनोज, गोपाल सिंह, रमेश नेगी, गणेश दत्त, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *