साइबर ATACK एडीजी ने किया आगाह
पुलिस लाइन में आयोजित वर्कशॉप में एडीजी ने किया आगाह
एसएसपी बोले तेजी से बढेÞ हैं साइबर ठगी के मामले, बडेÞ स्तर पर कार्रवाई भी, फिर भी रहें अलर्ट
, मेरठ
जब भी होटल या रेस्टोरेंट में जाए मोबाइल को बेहद हिफाजत से रखें। मोबाइल को लेकर बरती जाने वाली लापरवाही घातक साबित हो सकती है। यह ध्यान रखे कि कहीं भी होटल व रेस्टोरेंट या मार्केट में शॉपिंग के दौरान काउंटर पर मोबाइल ना छूटने पाए। आपका डाटा चोरी किया जा सकता है और यदि पिन नहीं है तो फिर खाता भी खाली हो सकता है। साइबर अपराधी कदम-कदम पर मौजूद हैं। उनके आपको केवल आप की अवेयरनेस ही बचा सकती है।
यह बात पुलिस लाइस में सोमवार को साइबर अवेयरनेस पर आयोजित वर्कशॉप में एडीजी धु्रवकांत ठाकुर ने कहीं। वर्कशॉप में एसएसपी डा. विपिन ताडा और एसपी क्राइम भी मौजूद रहे। साइबर अपराधियों से कैसे सुरक्षित रह जा सकता है और उनसे कैसे निपटा जा सकता है, इस पर एडीजी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने चौकस किया कि अंजान नंबरों से बातचीत के दौरान सावधानी बरतें। बातचीत करते वक्त आपको कान्फिडेंस लेबल हाई रहना चाहिए। ध्यान रहे कि साइबर अपराधी बेहद शातिर दिमाग होते हैं। इस प्रकार की यदि कोई कॉल आती है तो डरें या घबराएं नहीं। जिसको लेकर कॉल की गई है, कॉल करने वाले की कॉल होल्ड पर रखकर संबंधित से पहले संपर्क करें।
एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि साइबर अपराध की घटनाओं में बीते एक साल में काफी इजाफा हुआ है। इसी के चलते अलग से साइबर थाना खो गया है। हालांकि किसी भी थाने पर आप शिकायत कर सकते हैं। कई बड़ी घटनाओं का खुलासा भी किया गया है। जो भी एप मोबाइल में डाउन लोड करें उनकी आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने कहा कि साबइर अपराध से संबंधित छोटी से छोटी शिकायत की तत्काल जानकारी साइबर थाना पुलिस लाइन में दें। शिकायत में देरी नुकसानदेह हो सकती है। डरें नहीं घबराएं नहीं। पुलिस को सूचना अवश्य दें