रंजीत उगलेगा राज कहां है सोना,
मेरठ/लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मथुरा निवासी साड़ी कारोबारी रिश्तेदार सुनील दीवान के यहां हुई चोरी का माल खरीदने वाला सदर का कारोबारी जो पहले से गैंगस्टर में निरूद्ध है उसके पेट में छिपा है कि उसने चोरी का जो माल आठ लाख में खरीदा था वह किसे बेचा है। रंजीत जैन मथुरा पुलिस के कब्जे में है। हाईप्रोफाइल चोरी इस चोरी के मामले की गूंज लखनऊ तक सुनाई दे रही है। सीएम कार्यालय को इस मामले को लेकर पल-पल की अपडेट दी जा रही है। बीते रविवार को मथुरा पुलिस ने सदर में रंजीत जैन के ठिकाने पर दबिश दी थी। पहले तो वह आनाकानी करता रहा, लेकिन जब मथुरा पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ शुरू की तो उसने तोते की तरह बक दिया कि आठ लाख में चोरी का सोना खरीदा था। जानकारों की मानें तो रंजीत खुद को काम कर नहीं रहा है, लेकिन जो चोरी का सोना उसने खरीदा था वह सदर सराफा के किसी कारोबारी को बेचे जाने की आशंका के पुलिस खासतौर से मथुरा पुलिस खारिज नहीं कर रही है। हालांकि यह भी अपुष्ट सूत्रों ने जानकारी दी है कि मथुरा पुलिस को उसने यह भी बता दिया कि आठ लाख कीमत का सोना उसने किसे बेचा है। इसी के चलते आशंका है कि मथुरा पुलिस किसी भी वक्त दबिश देकर जिसको सोना बेचे जाने की बात कही जा रही है उन्हें उठा सकती है। याद रहे कि विगत दिनों सदर पुलिस ने महिला से लूटे गए चोरी के कुंडल खरीदने के मामले में अभिनव पुत्र अनिल जैन बंटी को गिरफ्तार जेल भेजा था। हालांकि फिलहाल वह जेल से बाहर है। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से मेरठ पुलिस के अफसर भी लगातार नजर बनाए हुए हैं।