मेरठ में जमकर गरजे संजय नाथ

मेरठ में जमकर गरजे संजय नाथ
Share

मेरठ में जमकर गरजे संजय नाथ,

मेरठ/सनातन हिंदू वाहिनी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजय नाथ ने संभल की तर्ज पर कोतवाली के शाहघास स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर खुलवाने का एलान किया है। संजय नाथ बुधवार को शारदा रोड स्थित झंड़ा मीडिया हाउस में सनातन हिन्दू वाहिनी के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे और मीडिया से मुखातिब थे। इससे पहले यहां पहुंचने पर उनका वाहिनी के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील रस्तोगी ने दर्जनों समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया। दरअलस सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश भर में कार्यालय खोले जा रहे हैं। उसी क्रम में संजय नाथ लखनऊ से यहां आए थे। इस मौके पर धर्म आचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण देव महाराज एवं पीपीलेश्वर महादेव मंदिर एवं प्याऊ समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार शास्त्री के साथ संजय नाथ ने फीता काटकर झंडा मीडिया हाउस पर प्रदेश मुख्यालय का उद्घाटन किया। संजय नाथ ने जिला प्रभारी एडवोकेट गौतम पाल, जिला अध्यक्ष वेदपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने कहा कि यहां क्षेत्रीय भाजपा पार्षद दुकानदारों को बदनाम और परेशान कर रहा है, उससे शक्ति से निपटा जाएगा और नगरायुक्त व डीएम तथा कमिश्नर समेत आला पुलिस अधिकारियों के संबंध में वह सीएम योगी से बात करेंगे। दूसरी और पीपीलेश्वर महादेव मंदिर एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संभल का मंदिर खुला है उसी तर्ज पर शाहघासा स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर भी खुलवाय जाएगा। संजय योगी व सुशील रस्तौगी ने कहा कि सीएम योगी के रहते हुए हिन्दू व मंदिर दोनों सुरक्षित हैं। इस अवसर पर दीप गौतम, सत्येंद्र वर्मा, जितेंद्र कुमार उज्जवल, गौतम चौधरी, राज वर्मा, देवेंद्र उपाध्याय, विवेक सागवान, सागर गुप्ता, वेदपाल सिंह, अजय शर्मा, नितिन सागवान, राजीव कौशिक, पंकज चंडालिया, हेमंत,गौरव कुमार, रजनीश गिरी, राहुल गिरी दिल्ली गेट गांधी मार्ग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल अन्य पदाधिकारीगण व हिन्दूवादी नेता भी मौजूद रहे।

 

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *