वन टू वन पब्लिक के साथ डीआईजी नैथानी,
मेरठ/डीआईजी कलानिधि नैथानी जहां भी जाते हैं पब्लिक से वन टू वन सीधा संवाद स्थापित करते हैं। शासन की मंशा बताते हैं, लोगों से उनकी सुनते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि पुलिस हमेशा उनके साथ है। डीआईजी ने गुरुवार को हापुड़ पहुंचकर अर्दली रूम व पुलिस लाइन में चल रहे कामों का जायजा लिया। कस्बा पिलखुवा में वह बाजार में घूमे। आमजन से सीधा संवाद कायम किया। लोगों को सरकार की मंशा से भी अवगत कराया। इस मौके पर हापुड़ जनपद के तमाम आला पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। बताया गया है कि डीआईजी पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर निरीक्षण को पहुंचे थे। कस्बा पिलखुवा में संवदेनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत दिए।
डीआईजी नैथानी ने बताया कि निमार्णाधीन पुलिस लाइन 2026 तक बन कर तैयार हो जाएगी, जिससे पुलिसकर्मियों की आवासीय समस्याएं दूर होगी। इसके अलावा डीआईजी ने थाना पिलखुवा का निरीक्षण किया गया एवं सर्किल का अर्दली रूम कर लंबित विवेचनाओं / महत्वपूर्ण अपराधों की समीक्षा की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हापुड, अपर पुलिस अधीक्षक, हापुड, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी पिलखुवा एवं सर्किल पिलखुवा के चारों थाना प्रभारी उपस्थित रहे। पिलखुवा सर्किल में छह माह से अधिक अवधि की 12 विवेचनाएं लंबित हैं, जिनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं वांछितों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं पर एसपी स्वयं संज्ञान लें। विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन एवं नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिये गए है। रेंज स्तर पर चलाये जा रहे आॅपरेशन पहचान की समीक्षा की गयी एवं चिन्हित अपराधियों के सत्यापन हेतु थाना प्रभारी / क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया।
आपरेशन एचएस की समीक्षा की गयी तो 10 या उससे अधिक मुकदमें वाले अपराधियों को चिन्हित कर सर्किल गढ़मुक्तेश्वर में किसी अपराधी की कोई एचएस नहीं खोला जाना पाया, जबकि सर्किल पिलखुवा में दो एचएस खोली गयी है और हापुड़ नगर सर्किल में पांच एचएस खोली गयी हैं। इस संबंध में निर्देशित किया गया कि 10 या उससे अधिक मुकदमें वाले अपराधियों को चिन्हित कर सक्रियता के अनुसार हिस्ट्रीशीट खोली जाए। इसके अलावा सात या उससे अधिक मुकदमे वाले अपराधियों को भी चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया।
आरक्षी नूतन गौतम पुरस्कृत
थाना पिलखुवा के साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी नूतन गौतम को उसकी कार्यकुशलता एवं साइबर के संबंध में जनमानस को जागरूक करने के लिए पुरस्कृत किया गया। डीआईजी ने कहा कि थाना परिसर आगंतुक सुलभ बनाया जाए एवं थानों के बैरक, मैस, शौचालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, भविष्य में किसी भी थाना परिसर में गंदगी मिली तो कार्यवाही होगी। गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेम, गौ तस्करी, वाहन चोर, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए।
@Back Home