मेरठ रेंज पुलिस प्रदेश भर में अव्वल
आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायत के निस्तारण में रेंज पुलिस आगे
मेरठ/डीआईजी कलानिधि नैथानी के प्रयासों के चलते प्रदेश भर में मेरठ रेंज पुलिस सबसे अव्वल साबित हुई है।
आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कर मेरठ रेंज ने प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। जनपद वार स्थिति पर नजर दौड़ाएं तो हापुड़ और बागपत ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया है और प्रथम स्थान पाने वाले जनपदों की फेहरिस्त में शामिल हुए हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने इस प्रदर्शन के लिए जनपदों को सराहा है।
प्रदेश सरकार ने जनसामान्य की शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण के लिए जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की व्यवस्था बनाई हुई है। लखनऊ से इसकी निगरानी होती है। समय समय पर समीक्षा भी की जाती है। ऐसे में यह व्यवस्था अफसरों की प्राथमिकी में शामिल हैं। प्रत्येक माह पूरे प्रदेश की एक रिपोर्ट जारी होती है, जिसमें जिलों की स्थिति का पता चलता है। दिसंबर, 2024 की जारी मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में मेरठ रेंज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी के अनुसार, आईजीआरएस, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पर दिसंबर, 2024 में जो शिकायती प्रार्थना पत्र मिले, उनका शासन की मंशा के अनुरूप नियत समय पर निस्तारण किया गया। चारों जनपदों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है। जिलों की रैंकिंग में रेंज के जिला बागपत एवं हापुड़ ने भी प्रथम रैंक प्राप्त की है। उन्होंने मेरठ और बुलंदशहर के अफसरों को भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। साथ ही भयमुक्त वातावरण बनाये रखने, महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दिये जाने और एंटी रोमियों स्क्वायड को निरन्तर क्रियाशील रहकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।