जिला भाजपा अध्यक्ष- 57 दावेदार,
कुल 65 नामांकन, 8 निरस्त, प्रांतीय परिषद के लिए 12 पर्चे
MEERU/हर्मन सिटी बागपत रोड क्षेत्रीय कार्यालय पर जिला इकाई के जिला अध्यक्ष हेतु नामांकन हुआ। नामांकन प्रक्रिया में जिला चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष हेतु कुल नामांकन 65 जिसमें से आठ फॉर्म निरस्त हुए। 57 फार्म वैध पाए गए। प्रांतीय परिषद के लिए 12 नामांकन हुए। नामांकन प्रक्रिया में पूरे जिले से पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान जिले के पदाधिकारी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला चुनाव अधिकारी ने सभी कार्यकतार्ओं से राय ली। इसके बाद जिला चुनाव अधिकारी ने लिखित में भी सुझाव प्राप्त किया।
जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन में जिन लोगों ने हिस्सा लिया वर्तमान जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, अनुज राठी, समीर चौहान, भवर सिंह तोमर, आशीष प्रताप सिंह, अजीत सिंह, हरिश चौधरी,अंकुर मुखिया, नरेश त्यागी, विनोद चौधरी, इंदरपाल सिंह बजरंगी, हरवीर पाल आदि भी शामिल रहे। प्रांतीय परिषद के लिए पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने नामांकन किया।
इस अवसर पर उपस्थित जिला चुनाव अधिकारी उपेंद्र तिवारी प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, जिले के चारों महामंत्री ,भंवर सिंह तोमर, अंकुर मुखिया, समीर चौहान, हरीश चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।