सड़कों पर दुकान यानि जाम-आइना

सड़कों पर दुकान यानि जाम-आइना
Share

सड़कों पर दुकान यानि जाम-आइना,

सड़कों पर दुकान यानि जाम प्रशासन को दिखाया आइना
मेरठ/शहर के जाम की वजह सड़कों पर लगाने वाले दुकानों को बताते हुए शहर के कुछ व्यापारी नेताओं ने प्रशासन को आइना दिखाने का काम किया है। संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष विपुल सिंहल ने नगरायुक्त को दो टूक कहा कि जब तक अवैध बाजारों पर निगम रोक नहीं लगाएगा तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। अध्यक्ष विपुल सिंघल ने हंस चौराहे से सूरजकुंड की ओर जाने वाले मार्ग पर दोनों और लगने वाले चाट बाजार को वेंडिंग जोन में स्थानांतरित करने , छिपी टैंक बेगम बाग स्थित शिव चौक से चौरसिया नर्सिंग होम व सीएससी होते हुए कॉलेज मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने हेतु डिवाइडर के दोनों और पार्क हो रही गाड़ियों को हटाने , जिमखाना मैदान व महिला उद्यान के बीच सड़क के किनारे नाले में कूड़े व मिट्टी से नाला नाली जाम होने के कारण बरसात में पानी भरने की समस्या से निजात, नाले नाली के पुन: निर्माण व जिम खाना मैदान के आगे लगने वाले खोखो को स्थानांतरित करने पर जोर दिया। उन्होंने शहर के मुख्य नाले आबू नाला, व ओडियन नाले के दोनों और सरकारी भूमि की पैमाइश कर अतिक्रमण मुक्त करा कर पौधारोपण करने को कहा। उन्होंने दो टूक कहा कि जाम के लिए निगम के इंतजाम भी कम जिम्मेवार नहीं।
इसके अलावा इससे पहले बीते शनिवार कोकलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में व्यापार बंधु बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने की ।संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने हंस चौराहे से सूरजकुंड की ओर जाने वाले मार्ग पर दोनों और लगने वाले चाट बाजार को वेंडिंग जोन में स्थानांतरित करने , छिपी टैंक बेगम बाग स्थित शिव चौक से चौरसिया नर्सिंग होम व सीएससी होते हुए कॉलेज मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने हेतु डिवाइडर के दोनों और पार्क हो रही गाड़ियों को हटाने , जिमखाना मैदान व महिला उद्यान के बीच सड़क के किनारे नाले में कूड़े व मिट्टी से नाला नाली जाम होने के कारण बरसात में पानी भरने की समस्या से निजात, नाले नाली के पुनः निर्माण व जिम खाना मैदान के आगे लगने वाले खोखो को स्थानांतरित करने , मेरठ के मुख्य नाले आबू नाला 1, आबू नाला 2 व ओडियन नाले के दोनों और सरकारी भूमि की पैमाइश कर अतिक्रमण मुक्त करा कर पौधारोपण करने, खैर नगर दवा बाजार की मुख्य सड़क के निर्माण , सिविल लाइन स्थित मानसरोवर गली नंबर 1 में नाली व सड़क के पुन निर्माण , मेरठ जनपद स्थित मेडिकल थाने को मेडिकल कॉलेज परिसर से स्थानांतरण कर जागृति विहार अथवा अन्य स्थल पर बनाए जाने, नेहरू रोड संजीवनी पुस्तकालय के सामने बनी नगर निगम पार्किंग के निकट हजारी स्थल पर सुलभ सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने का अनुरोध किया। विष्णु दत्त पाराशर जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने सेंट्रल मार्केट सुमित नर्सिंग होम से गुरुद्वारा रोड तक की सड़क का चौड़ीकरण करने तथा अतिक्रमण हटाने , शास्त्री नगर सेक्टर 5 नई सड़क पर तिकोना पार्क जर्जर अवस्था में है उसको मॉडल पार्क बनाने, राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार पर सड़क की ओर अवैध निर्माण को हटाकर गाड़ियों के लिए पार्किंग तथा शौचालय के निर्माण, शिव चौक छिपी टैंक चौराहे पर राजकीय इंटर कॉलेज के साथ लगे ट्रांसफार्मर के बगल में पेशाब घर बनवाने की बात की। अकरम गाजी जिला महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने वार्ड नंबर 31 हापुड़ स्टैंड चौराहे से भगत सिंह मार्केट फेस टू की लगभग 100 मीटर सड़क के निर्माण, हापुड़ रोड स्थित इमलियान नाले की पुलिया से पूर्व तक भगत सिंह मार्केट से होते हुए मक्का चीना नाल जो वार्ड 66 में लगता है उसकी सफाई, हेतु निवेदन किया गया यह नाला पिछले 10 सालों से साफ नहीं हुआ है। विनोद त्यागी सरावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जवाहर क्वार्टर्स वार्ड 52 पैठ एरिया टायर वाली गली में एक साइड नाली का निर्माण करने हेतु, पैठ एरिया पुलिस चौकी से बेगमपुल शास्त्री मूर्ति तक यातायात को सुगम करने व अतिक्रमण मुक्त कर लगभग 100 मीटर के डिवाइडर के निर्माण हेतु , मथुरा पैलेस के पीछे नाले से सटी 10 से 12 दुकान नाले पर वेल्डिंग युक्त लोहे की बनी है जो मौके पर अवैध बनी है को हटाने , मथुरा पैलेस से शौचालय को कब्जा मुक्त कराकर चालू करने , वैशाली कॉलोनी में सी 114 से सी 74/10 तक की कई वर्षों से टूटी-फूटी गड्ढा युक्त सड़क के निर्माण हेतु निवेदन किया।
इस मौके पर ए डी एम सिटी, ए डी एम ई , एसपी ट्रैफिक , डीसी प्रशासन जीएसटी विभाग , संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष विपुल सिंघल, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर, महामंत्री अकरम गाजी, विनोद त्यागी, नवीन अग्रवाल, दिनेश जैन, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *