सुनील वाधवा ने किया प्रसाद वितरण,
मेरठ/जन एकता सेवा समिति जिला ने मंगलवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी का प्रसाद का वितरण वाल्मीकि चौक रजबन पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कैंट बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार व सेवा समिति महामंत्री राजू रौदिया, अध्यक्ष ज्ञान चंद ठेकेदार रेखा मलिक, राजपाल गौसांई, वंदना आहूजा व राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधव ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व भाई चारे का संदेश देता है।