शिवसेना  का चिंतन शिविर 19 फर. को

शिवसेना  का चिंतन शिविर 19 फर. को
Share

शिवसेना  का चिंतन शिविर 19 फर. को,
लखनऊ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे प्रदेश प्रमुख ठा अनिल सिंह ने घोषणा की कि महाकुंभ प्रयागराज में ठंड के बढ़ते प्रकोप व बढ़ते जनसैलाब को दृष्टिगत रखते हुऐ शिवसेना चिंतन शिविर वहां से स्थगित कर अब 19 फरवरी को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। जबकि महाकुंभ प्रयागराज में स्थित शिवसेना का सेवा शिविर 23 जनवरी 2025 हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जयंती से 19 फरवरी 2025 छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती तक निरंतर जारी रहेगा l जिसमें ठहरने व भोजन का उचित प्रबंध किया गया है। अब सभी जनपदों के शिव सैनिक श्रद्धेय बालासाहेब ठाकरे जयंती 23 जनवरी 2025 को अपने -अपने जनपदों में धूमधाम से मनाते हुए सघन सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *