बॉय फ्रेंड से बात करते-करते दी जान

बॉय फ्रेंड से बात करते-करते दी जान
Share

बॉय फ्रेंड से बात करते-करते दी जान,

बॉय फ्रेंड से बात करते-करते दी जानाति से अनबन में दी फांसी लगाकर जान

पति से अनबन थी,  अपने  मायके  रह रही थी,   मौत के बाद दो मासूमों अब कौन संभालेगा
मेरठ/ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के एकता पार्क इलाके में एक महिला ने पति से अनबन के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। महिला के मोबाइल फोन में किसी युवक की वाट्सअप चैट भी मिली है, जिसके चलते अवैध संबंधों की आशंका व्यक्त की जा रही है। छवि शर्मा की शादी गौरव शर्मा नाम के शख्स के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद से गौरव व छवि के बीच अनबन रहती थी। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा व घर में क्लेश रहता था। परिवार के करीबियों ने बताया कि इसी के चलते छवि शर्मा अपने में मायके में माधवपुरम एकता पार्क इलाके में रह रही थी। शनिवार देर रात किसी वक्त उनसे अपने कमरे में खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह जब वह काफी देर तक रूम से बाहर नहीं आयी तो परिजनों को आवाज दी। कोई रिप्लाई नहीं मिला तो रूम में भीतर झांक कर देखा तो छवि शर्मा का शव छत से झूल रहा था। परिजनों ने देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। छवि की मौत से घर में कोहराम मच गया। सभी रोने बिलखने लगे। रोना चिल्लाना सुनकर पड़ौसी भी आ गए। कुछ ही देर में पूरे इलाके में छवि के सोसाइट की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी। माधवपुरम चौकी से पुलिस भी पहुंच गयी। शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि छवि के मोबाइल फोन में कुछ चैट्स मिली हैं। एक युवक की भी इसमें चैट हैं। पुलिस उनकी जांच कर रही। जिस युवक की चैट की बात सामने आयी है, पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। मामला अवैध संबंधों का होने से इंकार नहीं किया जा रहा है। छवि के दो छोटे बच्चे भी हैं। उसकी मौत के बाद बड़ा सवाल यही है कि मासूमों की परवरिश अब कौन करेंगे और कब तक करेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *