DIG-इफैक्ट अपराध से तौबा

DIG-इफैक्ट अपराध से तौबा
Share

DIG-इफैक्ट अपराध से तौबा,

डीआईजी के आॅपरेशन पहचान से अपराधियों में दहशत
अभियान में चिहिन्त हुए अपराधियों के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई
मेरठ/डीआईजी कथानिधि नैथानी के आदेश पर रेंज में शुरू किए गए आपरेशन पहचान से अपराधियों में खासी दहशत है। इस अभियान के तहत कई ऐसे अपराधी चिन्हित किए गए हैं जो छिपे हुए थे जिनकी कोई जानकारी अरसे से नहीं थी, लेकिन जब आॅपरेशन पहचान के तहत सत्यापन का कार्य शुरू किया गया तो कई ऐसे अपराधी चिन्हित हुए जो वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं और सक्रिय भी हैं। डीआईजी ने बताया कि आपरेशन पहचान के तहत पहले ही दिन यानि नए साल की शुरूआत 1 जनवरी को 124 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी। कलानिधि नैथानी ने बताया कि आॅपरेशन पहचान अपराधियों को तसदीक करने के लिए चलाया जा रहा था। दरअसल बीते दस साल से जो काम इस संबंध में होना चाहिए था वो नहीं हुआ। डीआईजी के तौर पर जब कालानिधि नैथानी ने पारी की शुरूआत की तो सबसे ज्यादा गंभीरता आपरेशन पहचान को लेकर नजर आयी। इसके नतीजे चौंकाने वाले सामने आए। कई ऐसे अपराधी चिन्हित किए गए जिन पर दस से ज्यादा मुकदमें हैं और उनकी हिस्ट्रीशीट नहीं खोली गयी है। अब ये आदेश हैं कि जिस पर भी सात या सात से ज्यादा मुकदमें है उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए। ऐसे तमाम अपराधी छिप कर वारदातों में सक्रिय थे।
कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
डीआईजी कलाधिनिधि नैथानी ने मंगलवार को बुलंदशहर के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेंशनर्स से भी मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बुलंदशहर पुलिस लाइन में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की गई एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियो व थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की। पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम व डायल-112 का वार्षिक निरीक्षण किया गया व थाना कोतवाली देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर रोहित मिश्र, सहायक पुलिस अधीक्षक रिजुल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *