मुझे से शादी करोगी पूछा महंगा

मुझे से शादी करोगी पूछा महंगा
Share

मुझे से शादी करोगी पूछा महंगा,

मेरठ/मेरा नाम राहुल है। मुझसे शादी करोगी.. मेडिकल थाना क्षेत्र के जाग्रति विहार में नाम और धर्म बदलकर हिन्दु युवतियों से यह पूछना एक शोहदे को भारी पड़ गया। तीन दिन से निगरानी कर रहे कुछ लोगों ने दबोच लिया और जमकर ठुकाई।
मिली जानकारी के अनुसार जाग्रति विहार में अपार नाम से दूध व पनीर की डेयरी है। उसके समीप ही एक कोचिंग सेंटर है। इस कोचिंग सेंटर पर बड़ी संख्या में युवतियां पढ़ने आती हैं। इनमें बड़ी संख्या हिन्दू युवतियों की। कोचिंग सेंटर से कुछ दूरी पर कुछ आवारा किस्म के युवक खडेÞ होते हैं। इन युवकों में से एक युवक अपार डेयरी से रोजाना पनीर लेने आया करता था। कोचिंग सेंटर की छुट्टी होने के बाद यह वहां से निकलने वाले युवतियों के पीछे चल देता था। आरोप है कि यह शोहदा युवतियों को अपना नाम राहुल बता कर कहता था कि मुझ से शादी करोगी। इसकी हरकतों की वजह से युवतियों का कोचिंग आना जाना मुश्किल हो गया था। बताया जाता है कि एक युवती ने अपने परिजनों से इस शोहदे की शिकायत कर दी थी।
गुरूवार को यह शोहदा जब अपार डेयरी पर पनीर लेने आया तो इसको लोगों ने धर लिया। पूछताछ की गई तो इसने अपना नाम राहुल व पिता का नाम रामपाल बताया। लेकिन इसकी बोलचाल की भाषा से यह साफ था कि युवक मुस्लिम है। इसकी जेब व मोबाइल चैक किया गया। जेब में मेरठ कालेज का एक आईकार्ड मिल जिस पर सलाउददीन लिखा था। मोबाइल फोन में सभी नंबर मुस्लिम युवकों के थे। जिस वक्त इससे पूछताछ की जा रही थी उसी दौरान सलमान नाम के युवक की कॉल आ गयी। शोहदे की असलियत सामने आने के बाद
भीड़ ने इसकी धुनाई शुरू कर दी। पीट पीटकर बुरा हाल कर दिया। खुद को हिन्दू संगठन का नेता बताने वाले भी कुछ युवक वहां आ धमके। उन्होंने भी जमकर पीटा। वहां हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मेडिकल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *