हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारा,
श्री शनिदेव हनुमान मंदिर लालकुर्ती का 28 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
मेरठ – लालकुर्ती स्थित श्री शनिदेव हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम प्रीतिभोज(भंडारे) के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस शनि साई भक्त सदानन्द महाराज द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया तदुपरांत द्वितीय दिवस मंदिर महंत बिजेंद्र शुक्ला द्वारा हवन पूजन किया गया और महिला समिति द्वारा भजन कीर्तन किया गया। श्री शनि देव हनुमान मंदिर समिति के द्वारा उपरांत भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। भंडार के प्रसाद में हलवा पुरी सब्जी का बाबा शनिदेव भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर, कन्या पूजन किया गया। सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर महंत ने बताया के इस शनि हनुमान मंदिर की ख्याति दूर दूर तक है और श्रद्धालु आते हैं ।