सावधान तुम मत फंस जाना

सावधान तुम मत फंस जाना
Share

सावधान तुम मत फंस जाना,

पुलिस की लाख प्रयास के बाद भी लोग ठगी का शिकार
नोएडा में प्राईवेट जॉब करने वाला साहिल सहगल बना निशाना
अपराधी रकम तो जमा कराते रहे, लेकिन निकालने का नहीं कोई जरिया
मेरठ/
आॅन लाइन यदि कोई रातों रात अमीर बनने का झांसा दे रहा तो सावधान रहें। ये निश्चित रूप से साइबर अपराधी हैं। इनके झांसे में बिलकुल मत आना जब तक होश आएगा या पुलिस के पास जाओगे तब तक कंगाल हो चुके होगे। वहीं दूसरी ओर पुलिस के द्वारा बार-बार अलर्ट किए जाने के बाद भी साइबर अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा कसूर उनका है जो कच्चे लालच में फंसकर मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। ऐसे ही साइबर अपराधियों ने टीपीनगर थाना के चंद्रलोक निवासी नोएडा में जॉब करने वाले एक शख्स पंकज सहगल को फंसा लिया। उससे करीब साढेÞ पांच लाख की ठगी कर ली
पीड़ित पंकज सहगल पुत्र सतीश सहगल निवासी चंद्रलोक टीपीनगर की तहरीर पर थाना साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पंकज ने बताया कि वह नोएडा में एक प्राइवेट फर्म में काम करता है। वह एक ट्रेडिंग एप पर इन्वेस्ट कर रहा था। एक वाट्सअप ग्रुप के जरिये वह कुछ लोगों के संपर्क में था। ये सभी ट्रेडिंग की बात करते थे। 7 जनवरी को पंकज ने पेटीएम से 10 हजार इन्वेस्ट किए। 9 जनवरी को 20 हजार, 10 जनवरी को 55 हजार, 14 जनवरी को 50 हजार, 15 जन. को 70 हजार, 16 जन. को एक लाख व 21 हजार, 22 जन. को 50 हजार व 23 जनवरी को दो लाख रुपए जमा कराए। पंकज का कहना है कि ट्रेडिंग एप के जरिए उससे लगातार रकम तो जमा करायी जा रही है, लेकिन वह अपनी रकम को उस ऐप से निकाल नहीं पा रहा है। उसको आभास है कि वह साइबर अपराधियों के शिकंजे में फंस गया है। पंकज की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *