PICEF-डा. संदीप जैन अध्यक्ष

PICEF-डा. संदीप जैन अध्यक्ष
Share

PICEF-डा. संदीप जैन अध्यक्ष,

मेरठ। PICEF (Academy of Pulmonary, Internal & Emergency Medicin) का अधिष्ठापन समारोह के मौके पर वैज्ञानिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें देश के नामचीन डाक्टर शामिल हुए। लालकुर्ती स्थित एक सभागार में रविवार को आयोजित वैज्ञानिक का वैज्ञानिक गोष्टी का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर वरिष्ठ चिकित्सक एवं अध्यापक डा अधीप मित्रा, डा आरसी गुप्ता, प्रधानाचार्य एलएलआरएम, डा. प्रदीप भारती गुप्ता, प्रधानाचार्य सुभारर्ती मेडिकल कॉलिज, डा. राहुल मित्तल वरिष्ठ चिकित्सक डा. रोहित ने किया। गोष्ठी में  राष्ट्र प्रसिद वक्ता डा. राजेश चावला (अपोलो अस्पताल दिल्ली), डा. राजीव अग्रवाल हदय रोग विशेज्ञय, डा. प्रदीप कुमार गुर्दा रोग विशेज्ञय, तथा डा. सत्यार्थ चौधरी पेट रोग विशेषज्ञ, ने सामान्य रोगंो के विषयो पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस मौके पर PICEF के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने डा. सदीप जैन को मेरठ शाखा का अध्यक्ष, डा. शुभम जैन को सचिव व डा. अजय गोयल को वित्त सचिव की उपाधि दी। एज्यूकेटिव मैंबरों के रूप में सीनियर डाक्टर डा. शिशिर जैन, डा. नीरज गोयल, डा. सौरभ अग्रवाल, डा. अपार अग्रवाल, डा. आयुष जैन, डा. मनीष जैन, डा. राजेश मिश्रा. डा. धु्रव वशिष्ठ, डा. अर्चना गोयल, डा. शांतनु अग्रवाल, डा. सीमा गर्ग, डा. विकास गुप्ता आदि को शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर PICEF के राष्ट्रीय सलाहकार डा. शरद अग्रवाल, राष्ट्रीय निर्देशक डा. आशीष अग्रवाल के साथ डा. विश्वबंधु जिंदल, डा. ज्ञानेन्द्र अग्रवाल व डा. विदुशी शर्मा भी मौजूद रहीं। सभी पूरी शाखा को शुभकामनाएं दीं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने बताया कि संस्था के द्वारा प्रत्येक माह चिकित्सकों के लिए सामान्य विषयों पर जानकारी के लिए वर्कशॉप कराई जाएगी। इससे मरीजों को भी आधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
इस मौके पर सीनियर डा. शिविर जैन, डा. नीरज गोयल, डा. अपार अग्रवाल, डा. आयुष जैन, डा. मनीष अग्रवाल, डा. राजेश मिश्रा, डा. धु्रव वशिष्ठ, डा. अर्चना गोयल, डा. शांतनु अग्रवाल, डा. सीमा गर्ग, डा. विकास गुप्ता, डा. आभा गुप्ता भी मौजूद रहीं। आयोजन में मुख्य भागीदारी अध्यक्ष डा. संदीप जैन, वित्त सचिव अजय गोयल व सचिव डा. शुभम जैन की रही। जानकारों का कहना है कि PICEF मरीजों के लिए भी कारगर साबित होगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *