फिनाले के लिए कराया आडिशन

फिनाले के लिए कराया आडिशन]
Share

फिनाले के लिए कराया आडिशन,
मेरठ,2 फरवरी, भारत विकास परिषद योग शाखा मेरठ साहित्यालोक के तत्वाधान में डॉ सुबोध गर्ग काव्य प्रतिभा सम्मान के , फिनाले के लिए चयन परीक्षण शिविर (आॅडिशन) का आयोजन सुशील कंसल की अध्यक्षता में देवनागरी इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया।संचालन शिविर के समन्वयक राधे श्याम गुप्ता ने किया। मां सरस्वती के प्रादुर्भाव बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे के समक्ष श्री शरद चंद्रा, प्रमोद कुमार गुप्ता,सुशील गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर मां की वंदना की, आमंत्रित अतिथियों एवं प्रतिभागियों शिक्षकों का स्वागत करते हुए साहित्यालोक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध गर्ग ने कहा युवा वर्ग में हिंदी के प्रति आकर्षण, उसकी उपयोगिता एवं महत्व को समर्थन देने के लिए इस सम्मान प्रतियोगिता का आयोजित प्रति वर्ष किया जाता है, 40 स्कूल के लगभग 100 काव्य प्रतिभाओं ने भाग लिया जिनका निर्णायक मंडल ने सरोज दुबे,कविता मधुर,रेखा गिरीश,परीक्षण किया, जिसमें से 10 प्रतिभागी फिनाले के लिए चयनित किए जाएंगे। निर्णायक मंडल में सरोज दुबे आदि शामिल थीं। कवित्री रीना मित्तल ने बच्चों को कविता लिखने,पढ़ने एवं स्वर व्यंजना की बारीकियों से अवगत कराया, व्हाट इस धोनी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश चंद, सुरेंद्र तायल, विनीत मित्तल,रविंद्र यादव, ई एस पी गोयल, राकेश गुप्ता, यशपाल सिंह, प.सतीश शर्मा पी के अग्रवाल,आदि का विशेष सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *