Grand launch of S25 and S25*,
सैमसंग गैलेक्सी S25 और S25 अल्ट्रा की भव्य लॉन्चिंग*
*आबूलेन।* सैमसंग के बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप मॉडल *गैलेक्सी S25 और S25 अल्ट्रा* का शानदार अनावरण *सरदार जी फोंस* पर किया गया। इस मौके पर *सैमसंग के ABM श्री मोहित अहलावादी और SBML के श्री भास्कर जी* मौजूद रहे। उनके साथ *श्री जमाल सिद्दीकी और श्री मोहित त्यागी* ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
*सरदार जी फोंस के निवेशक सरदार राजबीर सिंह और तेजवीर सिंह* ने बताया कि इन मॉडलों की बुकिंग पिछले *15 दिनों से जारी* थी, जिसमें ग्राहकों को विशेष ऑफर्स दिए गए।
*सैमसंग के दक्ष और अनुभवी स्टाफ* *श्री ऋषभ शर्मा, श्री अंकित प्रजापति और श्री वसीम अहमद* ने ग्राहकों को स्मार्टफोन के उन्नत फीचर्स की जानकारी दी।
इस अवसर पर *आर्यांश सिंघल* ने केक काटकर लॉन्चिंग का जश्न मनाया। ग्राहकों में नए मॉडल्स को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। *सरदार जी फोंस* पर अब यह डिवाइसेज़ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।