मकान पर कब्जे का आरोप-SSP से मांगी मदद,
गैंग के गुर्गों ने कब्जाया युवती का मकान
पीड़िता ने लगायी एसएसपी से मदद की गुहार, शौहर पर भी गंभीर आरोप
मेरठ। लिसाड़ीगेट के समर गार्डन में एक युवती का मकान गैंग के गुर्गों ने कब्जा लिया। पीड़िता इंशा पत्नी इमरान निवासी समर गार्डन सोमवार को पुलिस आफिस पहुंची और एसएसपी से मदद की गुहार लगायी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 9 माह पहले उसका निकाह इमरान से हुआ था। उसके पिता ने जो मकान उसको दिया है शौहर इमरान की उस पर नजर थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शौहर ने कई बार कहा कि मकान का बैनामा उसके नाम कर दूं लेकिन ऐसा नहीं किया। पीड़िता का आरोप है कि जो मकान उसके पिता ने उसको दिया है उस मकान पर सलमान गैंग के कुछ गुर्गों ने कब्जा कर लिया है। उसको मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि कब्जा करने वालों ने उसके परिवार के सदस्यों को भी बुरी तरह पीटा। परिवार की एक गर्भवती महिला को नीचे गिरकार उसके पेट में लातें मारीं। पीड़िता ने एसएसपी से मदद की गुहार लगायी है।